स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन..

जिला वेटलिफ्टिंग संघ छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में इंदौर जिले को ओवरऑल चेम्पियनशिप प्रदान की गई….
जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बैस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंदौर जिले को ओवरऑल चेम्पियनशिप प्रदान की गई साथ ही विजेता उपविजेता टीमों एवं प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को आकर्षक मैडल , प्रमाण पत्र ओर ट्राफी से सम्मानित किया गया ।
संघ के सचिव रविकांत अहिरवार ने  जानकारी देते बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जिला एवं मध्य प्रदेश की विभिन्न जिले ईकाईयों के लगभग 350 खिलाडियों एवं ऑफिसियल ने भाग लिया । जिन  खिलाडी ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया उनका चयन मध्यप्रदेश टीम में आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा । इस अवसर पर समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये ।
इस अवसर में श्री चौधरी चंद्रभान सिंह  के मुख्य आतिथ्य में एवं दविंदर सिंह खनूजा,दिनेश पालीवाल,विमल प्रजापति, शैलेन्द्र जोशी, रुबिका दीवान की विशेष उपस्थिति में सम्प्पन हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन जावेद खान ने किया तथा आभार प्रदर्शन रविकांत अहिरवार ने किया । इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विक्रांत अहिरवार , पवन यादव ,राजा बुनकर , यासीन खान , अज़हर खान ,पूजा तिवारी,रश्मि चौधरी ,असु खान ने सहयोग प्रदान किया ।प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रेफरी के रूप में आकांक्षा कमाले,प्रांजल सौलंकी, जितेंद्र स्वामी,शुभम जैन,आदित्य द्विवेदी ओर धर्मेंद्र पालीवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया ।