रा.से.यो. श्रम के प्रति श्रद्धा भाव पैदा करने का मंच ..

छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जन स्वच्छता और स्वास्थ्य के थीम पर गोहरगांव में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में भूतपूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ऋषि वैष्णव ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रासेयो सामाजिक दायित्व, चेतना, स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सद्भाव पैदा करती है….

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष आदित्य ठाकुर ने कहा कि रासेयो का मंच छात्रों को शिक्षा की बौध्दिक, सामाजिक, व्यावसायिक और कलात्मक पूर्णता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से साक्षात्कार कराती है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल ताम्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना में निश्वार्थ सेवा और दूसरे व्यक्तित्व के विचारों को मान्यता देने का दृष्टिकोण है। सांसद प्रतिनिधी संजय पटेल ने कहा कि रासेयो समाज के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के लक्ष्य से नेतृत्व क्षमता विकसित करने का मौका देती है। शिक्षक महेश लाल सूर्यवंशी ने कहा कि रासेयो समुदाय की समस्याओं को समझने और उनका निदान करने का सही प्लेटफार्म है।

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अमर सिंह ने शिविर के दौरान दर्जनों रचनात्मक कार्यों को करने के लिए सभी स्वयंसेवकों की भूमिका को इंगित किया।  श्रम के प्रति श्रद्धा भाव पैदा करने का नाम रा.से.यो. है। शिविर के दौरान चांद के नगर परिषद अध्यक्ष दान सिंह पटेल और भाजपा मंडल अध्यक्ष कामेंद्र ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन रहा। गोलू पटेल ने कहा कि रासेयो के छात्र कठिनाइयों के व्यावहारिक निराकरण ढूंढने में शिक्षा और ज्ञान को लागू कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण लागू करने की योग्यता प्राप्त करने का जरिया है।

समारोह में प्रो. आर. के. पहाड़े, प्रो. रक्षा उपश्याम, कमलेश चौधरी, सत्यम सोनी, नैपाल भैया, अमित साहू, संकेत ठाकुर, हर्षित सोनी, नमन कथूरिया, गंभीर विश्वकर्मा, आदर्श ठाकुर, अनुराग जम्होरे, आशीष सोनी, अनुराग यादव, गगन यादव के साथ मोहिनी वर्मा, रमा रघुवंशी, अनामिका जम्होरे, निकिता वर्मा और प्रेरणा आरधी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।