जूते की माला और मुहँ पर गंदगी मलने बालों के खिलाफ NSA ..

प्रदेश क्या आज भी पाषाण युग में जी रहा है ! या फिर यहाँ रहने बाले लोगो के ह्रदय पाषाण के हो गए है ! यह शोध का बिषय जरुर है ! कहीं  ऐसा तो नही की यहाँ आगामी दिनों में चुनाव होने बाले है , मौजूदा वक्त की राजनीति और राजनेता अपने फायदे के लिए इस तरह की नई इबारत गढ़ रहे है ! मानवता को शर्मशार कर देने बाली घटनाओं ने प्रदेश की छवि धूमिल कर दी है ! क्या प्रदेश में बीते 20 सालों से राज करने बाली भाजपा पार्टी की सरकार ने प्रदेश का ऐसा हाल कर दिया है जिसमे मानवता नाम की चीज ही नही बची है …. राकेश प्रजापति 

पिछले दिनों शिवपुरी जिले के नरवर में छेड़छाड़ के आरोपी दो दलित युवकों के मुंह पर पहले तो कालिख पोती फिर उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला गया। इस मामले में पुलिस ने जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी।

बीते शुक्रवार को शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव के कुछ वीडियो वायरल हुए थे। इनमें वहां रहने वाले सात लोगों ने दो दलित युवकों- अर्जुन जाटव और संतोष केवट- के साथ अमानवीय व्यवहार किया था। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने युवकों के साथ मारपीट की। फिर दोनों के गले में चप्पलों की माला पहनाई। उनके मुंह पर कथित तौर पर गंदगी भी मली थी। इसके बाद दोनों युवकों का जुलूस निकालते हुए पुलिस के सुपूर्द किया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मारपीट करने और अमानवीय व्यवहार करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया था कि पीड़ित युवकों की शिकायत पर वरखाड़ी गांव के अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानो, साइना बानो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्त्तार कर लिया है। दोनों युवकों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर यह सब किया गया था, जो सही नहीं पाया गया।

इस मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने की घटना है। प्रशासन को एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।