Mpebके जेई को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर जूतों से पीटा ..

प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की हालत बड़ी दयनीय हो गई है ! लोगो में क़ानून के प्रति जरा भी सम्मान और डर नहीं रहा गया है ! प्रदेश में हुई अनेक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है की यहाँ अपराधियों के हौसले बुलंद है ! अपराधियों में क़ानून का डर खत्म हो गया है ! बुद्धिजीवियों ,प्रगतिशील विचारधारा के लोगों का मानना है की क़ानून का डर खत्म हो जाय तो अपराधी कुकरमुत्ते की मानिंद पूरे समाज में पैर पसार लेंगे , जिसे रोकना पूरे समाज के लिए असंभव होगा ! 

सोचिये उस मानसिकता के बारे में , जब अवैध काम करने बाले को कोई सरकारी नुमाइंदा रोके तो वह उसी से भिड़ जाय या उसकी जान तक लेने में जरा भी संकोच करे  या फिर बिजली विभाग का कोई अधिकारी बिल बसूली के लिए जाय तो और दबंग उसे दौड़ा-दौड़ा कर सरे आम पीटे तो अपराधियों पर लगाम कैसे लगाई जा सकती है …. राकेश प्रजापति 

मुरैना जिले में बिजली बिल वसूलने जाना जूनियर इंजीनियर को अपनी जान के लाले पड गए । गांव में कुछ दबंगों ने जेई पर हमला कर दिया, किसी तरह जेई ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। जेई के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं, घटना के बाद दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। तीन लोगों पर मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारों के मुताबिक घटना मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में की बताई जा रही है।  सिहोनिया उप केंद्र पर पदस्थ बिजली कंपनी के जेई नीरज लुनिया, लाइनमैन वीरेंद्र सिंह कुशवाह, संतोष कुमार प्रजापति, संदीप जाटव और सकलदीप जाटव के साथ लेपा गांव में बकायादारों के यहां बिल की राशि वसूलने गए थे। लेपा गांव के वीरेंद्र सिंह तोमर पर 50 हजार रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है। जब  जेई नीरज लुनिया ने वीरेंद्र सिंह तोमर से बकाया बिल का भुगतान करने कहा तो उन्होंने गालीगलौज करना शुरू कर दिया। गालियों का विरोध किया तो वीरेंद्र सिंह ने करू सिंह पुत्र तोमर और टिल्लू तोमर को बुला लिया। तीनों ने मिलकर बिजली कंपनी की टीम पर हमला कर दिया।

 

 

क्षेत्र के दबंगों ने जेई को जूतों से पीटा फिर पथराव शुरू कर दिया। घटना का वीडियो एक बिजली कर्मचारी ने बना लिया जो पुलिस को भी सौंपा गया है और इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। किसी तरह जेई मौके से जान बचाकर भागे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। शिकायत पर तीन आरोपियों पर एससीएसटी एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

क्षेत्र के सिहोनिया थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि वीरेंद्र तोमर, करू तोमर व टिल्लू तोमर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है,उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी लेपा गांव भेजी है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।