कमलनाथ ने भाजपा में जाने की बातों को अफवाह करार दिया..

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने आज पत्रकारों के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि नकुलनाथ कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे। उनके और मेरे भाजपा में जाने की बात सिर्फ अफवाह है।  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तरह-तरह की अफवाह उड़ी रही है लेकिन अब शुरुआत हो गई है। जैसे ही एआईसीसी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करती है, वैसे ही नकुलनाथ जी यहां से लोकसभा के उम्मीदवार होंगे। कमलनाथ ने उनके भाजपा में जाने की सारी बातों को अफवाह करार दिया….

छिंदवाड़ा से कमलनाथ नौ बार सांसद रहे हैं। 2019 में कमलनाथ मुख्यमंत्री थे। इस वजह से उनकी जगह उनके बेटे नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। वह जीते भी। मध्य प्रदेश की 29 में से सिर्फ एक सीट कांग्रेस को मिली थी और वह थी छिंदवाड़ा की सीट। दिसंबर 2023 में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी जब भाजपा की लहर थी, तब कमलनाथ अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे थे। छिंदवाड़ा में एक भी विधानसभा सीट भाजपा नहीं जीत सकी है।

नकुल नाथ ने पहले ही कर दी थी घोषणा :- एक दिन पहले ही छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने सार्वजनिक मंच से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। नकुलनाथ ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनावों में गुटबाजी होती है क्योंकि बहुत सारे उम्मीदवार होते हैं लेकिन लोकसभा चुनाव अलग होते हैं। लोकसभा चुनावों में कोई गुटबाजी नहीं होती है। केवल एक ही उम्मीदवार होता है। मैं आपका उम्मीदवार बनूंगा। पिता-पुत्र में से कौन चुनाव लड़ेगा, इन पर लग रही अटकलों को विराम देते हुए नकुल ने कहा कि कमलनाथ जी का समर्थन और मार्गदर्शन मिलेगा। आपने 42 वर्षों तक नाथ परिवार को समर्थऩ, प्यार औऱ आशीर्वाद दिया है। मुझे उम्मीद है कि आप भविष्य में भी अपना समर्थन और प्यार देते रहेंगे। यह बात अलग है कि नवंबर 2023 में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की अधिकृत घोषणा से पहले ही नकुलनाथ ने अपने लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर दिए थे। बाद में कांग्रेस की सूची में उनके नाम शामिल किए गए।