नेता प्रतिपक्ष की ह्त्या की साजिश रच रही है सरकार ..

प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान फायरिंग हुई । इसको लेकर  कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कहीं ना कहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ साजिश रची जा रही है क्योंकि हमारे कांग्रेस विधायक स्वर्गीय माखनलाल जाटव की हत्या इसी तरीके से हुई थी । कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की इस यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ चल रही थी लेकिन पुलिस और प्रशासन की तरफ से उनकी सुरक्षा के लिए एक भी जवान तैनात नहीं किया गया था। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश सरकार कहीं ना कहीं डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ साजिश रच रही है।

महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि बरेठा टोल के पास कुछ लोगों में विवाद हुआ। इस विवाद के चलते जब कांग्रेस की यात्रा में शामिल कुछ नेतागण लक्ष्मणगढ़ में थे, उसी दौरान पहले पक्ष के लोगों ने आकर दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर फायरिंग कर दी । वहां पर उपस्थित लोगों ने आरोपी युवक को देख लिया और पकड़ लिया। इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की अगुवई में ग्वालियर तक आई थी, जहां ग्वालियर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया। इसी दौरान महाराजपुरा इलाके में स्थित लक्ष्मणगढ़ स्थित कांग्रेस कार्यकर्ता के निवास पर स्वागत सत्कार के दौरान जीतू गुर्जर नाम के युवक ने कट्टे से अवधेश उर्फ छोटू तोमर नाम के युवक पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि उसका निशाना चूक गया। इसी बीच छोटू तोमर ने जीतू गुर्जर से कट्टा छीनने का प्रयास किया। जिसमें छोटू के हाथ में चोट आई है।

नेता प्रतिपक्ष और कई कांग्रेसी नेताओं के सामने हुई इस घटना को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने आईजी और एसपी को सूचना से अवगत कराया। मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर और गृह मंत्री के गृह नगर में कानून व्यवस्था लड़खड़ा गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । मिडिया रिपोर्ट