पटवारी को उसके घर में ही रिश्वत लेते दबोचा ..

नए बर्ष के प्रथम दिन ही ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक पटवारी को उसके घर में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा । पटवारी फौती नामांतरण के बदले पैसों की मांग कर रहा था। इसकी एक किश्त ले भी चुका था, लेकिन आज दूसरी किश्त लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर लिया….

रिश्वतखोर पटवारी पंकज खलको भिंड जिले की गोहद तहसील में पदस्थ है और ग्वालियर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास रहता है। फरियादी रवि बघेल ने बताया कि उसकी गोहद क्षेत्र के ग्राम विस्वारी और सोनारी मौजे में पुश्तैनी जमीन है। जो हमारी दादी के नाम थी, लेकिन उनके देहांत के बाद यह जमीन मेरे पिता के नाम होनी थी। क्योंकि वे ही उनके इकलौते वारिस है।

उन्होंने फौती नामांतरण की कार्रवाई की, लेकिन पटवारी लगातार अड़ंगे लगाते रहे। जब फरियादी ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि आठ हजार रुपये देना पड़ेंगे, तभी उनका काम होगा। रवि ने पहली किश्त के रूप में दे भी दिए।

रिश्वतखोर पटवारी खलको ने नए साल के पहले दिन पांच हजार रुपये लेकर उसके ग्वालियर स्थित घर आने को कहा। चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुके रवि ने लोकायुक्त दफ्तर पहुंचकर वहां अपनी समस्या बताई तो लोकायुक्त ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज जैसे ही रवि ने उसके घर पहुंचकर पैसे दिए, वहां पहले से खड़ी टीम ने उसे दबोच लिया और रुपये बरामद कर उसके हाथ धुलवाए तो वह गुलाबी हो गए। लोकायुक्त उसे आगे की कार्रवाई के लिए गोला का मंदिर थाने ले आई।