एमपीटीएल में सुपर्ण और प्रुथा पाठक की सफलता ..

इन्दौर टेनिस क्लब इन्दौर में आयोजित एम पी टी एल प्रतियोगिता में मेटाडोर्स और प्लेक्सस पेंथर के बीच मैच खेला गया जहां मेटाडोर्स से सुपर्ण पाठक ने प्लैक्सस पैंथर के प्रत्यक्ष सोनी को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 से हराकर अपनी टीम को 5-4 से बढ़त दिलाई। वहीं प्लैक्सस पैंथर्स की ओर से खेलते हुए प्रथा पाठक ने मेटाडोर्स की वैदिका श्रीधर को सीधे सेटों में 7-5, 7-2 से पराजित किया….

खबर लिखे जाने  तक मेटाडोर्स की टीम 6-4 की बढ़त बनाए हुए है। सुपर्ण और प्रथा पाठक की सफलता पर प्लेटो क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और आगे के मैचों की शुभकामनाए प्रेषित किया !

ज्ञात हो कि इंडियन प्रीमियर लीग याने आई पी एल की तर्ज पर मध्य प्रदेश में पहली बार मध्य प्रदेश टेनिस लीग आज 29 अप्रैल से 1मई 2023 तक इन्दौर टेनिस क्लब इन्दौर में आयोजित हो रही है जिसमें 8 टीमों के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

छिन्दवाड़ा जिले के लिए बहुत गर्व की बात है कि जहां प्रथा पाठक को प्लेक्सस पैंथर ने अपनी टीम में शामिल किया है वहीं सुपर्ण पाठक को मेटाडोर्स की टीम में स्थान मिला ,बता दे की ये दोनों आपस में भाई बहन है ।

टूर्नामेंट में कुल प्राइस मनी 18 लाख होगी। प्लेटो क्लब के सभी सदस्यों ने दोनों खिलाडियों के उच्च प्रर्दशन की शुभकामना दी है।
आठ टीमों के नाम इस प्रकार है  : – प्लेक्सस पैंथर, मेटाडर्स, डीबीएल मेजेस्टिक, आर एन टी यू स्मैशर्स, पाथ एसर्स,योगेश्वर योद्धा, जेंटेक हॉक , सगरैट्स।