आज दोपहर बाद कैबिनेट की बैठक ..

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज बुधवार दोपहर कैबिनेट की बैठक होने बाली है । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। बैठक में हेलमेट न पहनने पर वसूले जाने वाले जुर्माने को दोगुना करने का प्रस्ताव आएगा ।

ज्ञात हो कि अभी बिना हेलमेट पकड़े जाने पर जुर्माना 250 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 500 रुपये किया जाना है । इस प्रस्ताव पर कैबिनेट में चर्चा होगी ।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा शिवराज सरकार ने खाली खजाने को भरने का चोर रास्ता अपनाते हुए जनता को प्रताड़ित कर खजाना भरने की तैयारी कर रही है जो किसी भी नजरिये से ठीक नही है ! हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए न की जनता की जेब पर डंके डालना !

इसके अलावा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किसानों को पराली न जलाने से रोकने के लिए फसलों के अवशेषों को जलाने की जगह काटकर उसका उपयोग खाद के रूप में करने के लिए कृषि यंत्रों की खरीदी में अनुदान देने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा रीवा में एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में विकसित करने का प्रस्ताव भी है । यहां पर 64 एकड़ जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को दिया जाना प्रस्तावित है।