कुएं में गिरने से बच्ची की मौत ,पंचायत में बीते सात साल से पानी की समस्या ..

छिंदवाडा जिले के तामिया विकासखण्ड के ग्राम कोहपानी में सात साल की बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बच्ची घर के पास ही बने कुएं में नहाने गई थी इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह हादसे की शिकार हो गई।

जिले के तामिया के कोहपानी में सात साल की बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका शाम 4 बजे स्कूल से आते समय बारिश से भीग गई थी, घर पहुंचते ही वह पास के कुएं में नहाने गई, इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुएं के पास मौजूद लोगों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कुएं से निकलवाकर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया  कि अनहोनी पंचायत में बीते सात साल से पानी की समस्या है, जिसके चलते ग्रामीण कुएं से पानी भरने के लिए मजबूर हैं। लंबे समय से कुएं की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। ग्रामीण लंबे समय से नलजल योजना की मांग कर रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।