मानव तश्कारों के चंगुल से जिले की बच्ची आजाद ..

बीते कुछ बर्षों से जिले से नाबालिक मासूम बच्चियों की मानव तस्करी निरन्तर जारी है ! चूंकि जिला आदिवासी बाहुल्य होने के चलते मानव तश्कर सुदूर आदिवासी बाहुल्य अंचलों से बच्चियों को बहला फुसला कर अपने साथ ले उड जाते है ! बच्चियों के माँ पिता अशिक्षित होने के कारण पुलिस थानों में रिपोर्ट लिखवाने को अपना कर्तव्य समझ रह जाते है ! बच्चियों के तलाश और पुलिस व जिला प्रशासन को फालो करना उनके बूते की बात नही होने के कारण यह खेल जिले में निरन्तर चल रहा है ! परन्तु जिले में एक कर्तव्यनिष्ठ महिला टीआई पूर्वा चौरसिया ने इसे गंभीरता के साथ लेकर एक मासूम बच्ची को तश्कारों के चंगुल से आजाद करा कर उसके परिजनों को सौंपा ….सलाम 

जिले के बिछुआ में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने जम्मू के अनंतनाग से बरामद कर लिया है। लड़की को अगवा करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गया था। फरवरी माह में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। करीब सात महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को ढूंढ निकाला और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बिछुआ पुलिस ने जम्मू के अनंतनाग से नाबालिग को बरामद कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।

टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि उत्तरप्रदेश के कुशीनगर निवासी 32 वर्षीय धर्मेन्द्र भारती मजदूरी करने के लिए बिछुआ आया था। यहां नाबालिग को अपनी बातों में फंसाकर वह सात महीने पहले बच्ची को अपने साथ ले गया। फरवरी में बच्ची के परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। तलाश के दौरान आरोपी की लोकेशन जम्मू में मिली। पुलिस टीम ने जम्मू के अनंतनाग पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा और नाबालिग को सकुशल बरामद किया।

जानकारों के मुताबिक़ आरोपी नाबालिग के साथ अनंतनाग के आतंकी सक्रिय क्षेत्र में रह रहा था, जिसके चलते जम्मू पुलिस हथियार बंद टीम लेकर बिछुआ पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र भारती पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।