रिश्वत लेते बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार ..

छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते एक बाबू को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। रजिस्ट्रार कार्यालय के बाबू ने लाइसेंस रिन्यू कराने के काम के बदले ये रकम मांगी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की….

पूरा प्रदेश बीते कुछ बर्षों से रिश्वत खोरी के दंश को झेल रहा है ! इस लाइलाज होती बीमारी को प्रोत्साहन मौजूदा समय के नौकरशाह और राजनेता इनकी जड़ों में खाद पानी डालने का काम कर रहे है और दिवा स्वप्न देख और प्रदेशकी जनता को दिखा रहे है की फिंजा बदलने बाली है ! ईमानदारी का बोलबाला होगा ,जनता ख़ुशी के गीत गुनगुनायेगी , सुख शांति और सम्रद्धि घर की दहलीज के चुम्मन लेती नजार आएगी , क्या बीते बर्षो में जनता को इसका अहसास हो रहा है या फिजां परिवर्तन से पहले अधिकारी और राजनेता अपनी जेबें भारने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों की बलि चड़ा रहे है ? इसके उत्तर जनता को ही खोजने होंगे …. राकेश प्रजापति 

ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में सर्विस प्रोवाइडर इंद्र कुमार साहू ने लोकायुक्त से की शिकायत में बताया था कि उसका लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए एक बाबू 25 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। लोकायुक्त ने शिकायत की त्ताफ्दिश कर  आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने का ट्रैप तैयार किया। योजना अनुसार इंद्र कुमार साहू को दस हजार रुपये लेकर रजिस्टार कार्यालय में पदस्थ बाबू देवी प्रसाद व्यासबंसी के पास भेजा।

पंजीयक कार्यालय में बाबू देवी प्रसाद व्यास बंसी ने जैसे ही इंद्र कुमार से दस हजार रुपये लिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे धरदबोचा। हालांकि कार्रवाई के बाद में मुचलके पर उसे रिहा भी कर दि