सफाई कर्मियों को 10-10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि व सम्मान दे ….

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आने पर ट्वीट कर बधाई दी ..

हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है।
इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूँ , नमन करता हूँ।

साथ ही इसका श्रेय इंदौर के समस्त सफाई कर्मियों , इंदौर की जनता की जागरूकता को , तमाम स्वयंसेवी संगठनों , प्रशासन की पूरी टीम और तमाम जनप्रतिनिधियों को देता हू ,जिनकी मेहनत ,समन्वय व समर्पण भावना से प्रदेश के इंदौर ने लगातार पांचवीं बार यह गौरव हासिल किया है।

साथ ही मैं देश के और प्रदेश के उन सभी शहरवासियों को भी बधाई देता हूँ , जिन्होंने देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में अपना स्थान बनाया है।

में प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करता हूँ कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों को स्वच्छता को लेकर पुरस्कार मिले हैं , उन सभी शहरों के प्रत्येक सफाई कर्मियों को 10-10 हज़ार रुपये की राशि प्रोत्साहन व सम्मान स्वरूप देकर उनका हौसला बढ़ाएं , उनकी मेहनत व कर्तव्य परायणता को नमन करें।