विश्व बैंक के प्रतिनिधि ने लिया सीवरेज परियोजना का जायजा..

नगर पालिक निगम छिंदवाडा द्वारा शहर कि जनता को सुविधा और स्वच्छता प्रदान करने के उद्देश्य से सीवरेज परियोजना पर काम चल रहा है ! इसी तारतम्य में गत दिवस विश्व बैंक के प्रतिनिधि श्री रिद्धिमान साहा और डॉक्टर मोहन ने छिंदवाड़ा सीवरेज परियोजना के विभिन्न घटकों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पादित हो सके ..

मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की छिंदवाड़ा इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री ईश्वर सिंह चंदेली कार्यपालन यंत्री (नगर निगम छिंदवाडा) ने शहर में हो रहे परियोजना से जुड़े कार्यों का निरिक्षण कराते हुए टीम को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया

इस अवसर पर मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की छिंदवाड़ा इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री ईश्वर सिंह चंदेली कार्यपालन यंत्री (नगर निगम छिंदवाडा) ,कंपनी के तकनीकी अधिकारी कमलेश भटनागर ,सहायक परियोजना प्रबंधक श्री इस्मित, सामुदायिक विकास अधिकारी अर्चना सिंह सामुदायिक विशेषज्ञ श्वेता यादव सहित परियोजना प्रबंधन सलाहकार फार्म व आईवीटी के विशेषज्ञ शामिल रहे.

उल्लेखनीय है की छिंदवाड़ा में विश्व बैंक के सहयोग से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है ..