जिले का मतदान बढ़कर हुआ 86.65 प्रतिशत..

प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने का गौरव प्राप्त करने के बाद भी जिले के मतदान में और भी धीरे धीरे वृद्धि हो रही है , विधानसभा निर्वाचन 2023 में ईटीपीबीएस, होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट से 12925 मतदाताओं के मतदान से जिले का मतदान प्रतिशत 85.85 प्रतिशत से बढ़कर हुआ 86.65 प्रतिशत सेवा मतदाताओं और शासकीय सेवकों के मतपत्र लगातार हो रहे हैं प्राप्त, प्रतिशत में हो सकता है और इजाफा…..

छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान किया है तथा ईवीएम के माध्यम से मतदान में जिला प्रदेश में व्दितीय स्थान पर है, जबकि जिले में ई.टी.पी.बी.एस., होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट से 12925 मतदाताओं द्वारा किये गये मतदान से जिले का मतदान प्रतिशत 85.85 प्रतिशत से बढ़कर अब 86.65 प्रतिशत से अधिक हो गया है ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री पुष्प ने बताया कि प्रदेश में गत 17 नवंबर को ईवीएम मशीन से संपन्न मतदान के साथ ही छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों में ई.टी.पी.बी.एस., होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट के मतदान को मिलाकर अभी तक कुल 1402260 मतदाताओं द्वारा मतदान दर्ज किया गया है, जिले के मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है । सेवा मतदाताओं और शासकीय सेवकों के मतपत्र अभी लगातार प्राप्त हो रहे हैं, जिससे इस प्रतिशत में और इजाफा हो सकता है। यह उपलब्धि छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के मतदाताओं की जागरूकता और स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने और विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में मतदाताओं को सहभागी बनाकर उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करने और अन्य लोगों को भी मतदान करने का संकल्प दिलाने पर हासिल हुई है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री पुष्प द्वारा जिले की इस उपलब्धि पर छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के मतदाताओं को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।