फुटबॉल प्रतियोगिता में पी जी कालेज विजेता

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्टेडियम मैदान पर किया गया।प्रतियोगिता में जिले की पांच टीमों ने हिस्सा लिया ,जिसमे  इंदिराप्रिय दर्शनी महाविद्यालय छिंदवाड़ा, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव ,पंचवेली महाविद्यालय परासिया ,   पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और मेजबान डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा ने भाग लिया ..

आज सेमीफाइनल मैच जहां डिग्री कॉलेज एवं शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के मध्य खेला गया जिसमें डीडीसी दो के मुकाबले एक गोल से विजई रही , दूसरे सेमीफाइनल मैच में पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा ने आईपीएस कॉलेज छिंदवाड़ा को चार एक से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई

आज सुबह पहला मैच आईपीएस महाविद्यालय और शासकीय पंचवेली महाविद्यालय परासिया के मध्य खेला गया प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर डीडीसी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर स्मृति किरण हाविल उपस्थिति रही।।

प्रतियोगिता में निर्णायक राघवेंद्र शर्मा रजनी यादव उत्तम गुप्ता दिशांत दर्पण सराठे प्रतियोगिता के संगठन सचिव श्री शरद स्टीफन ने बताया कि कल दिनांक 5 अक्टूबर को चैन ट्रायल होगा।।

टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 11 अक्टूबर को बालाघाट प्रस्थान करेगी प्रतियोगिता का संचालन कुमारी विनीता नेटी द्वारा किया गया संचालन में सहयोग करने हेतु श्री माइक प्रकाश डॉ सुशील पटवा डॉक्टर जी एसआर नायडू श्री मुकेश सोनी डॉक्टर अनिल झरवाडे डॉ अजय सिंह ठाकुर तरूण यादव डॉ प्रदीप पटवारी संजय पाचपांडे ईशू सिंह शिवानी राऊत अनिल हेराल्ड ने किया प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री जावेद खान एस ए एफ कोच उपस्थित रहे ।।

निर्धारित समय तक दोनों टाइम शून्य शून्य से बराबर रहे ट्राई बेकर कर में पीजी कॉलेज 4-2 से विजय हुआ