एन.एस.यू. आई. ने मुख्यमंत्री का पुुतला फूंका ..

विगत् दिनों मध्यप्रदेश में आयोजित पटवारी परीक्षा में हुई धांधली की नष्पक्ष जांच कराये जाने को लेकर जिला एन.एस.यू.आई. छिंदवाड़ा द्वारा जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के नेेतृत्व में आज बस स्टेण्ड मान सरोबर के सामने एन.एसू.यू.आई. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलांफ नारेवाजी कर पुतला दहन किया एवं राज्यपाल केे नाम ज्ञापन सौंपकर इस घोटाले की सी.बी.आई. जांच की मांग की ….

एन. एन.यूू.आई. जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में आज बेरोजगारी चरम पर है और पूरे देश में मध्यप्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन पर है, और शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा घोटाला व्यापम की तर्ज पर सामने आया है, और शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ भाजपा की सरकार इस तरह का खिलवाड़ कर रही है, इससे स्पष्ट है कि शिवराज सरकार छात्र एवं युवा विरोधी है जिसे हमारे प्रदेश के युवा आगामी विधानसभा चुनावों में सबक सिखायेंगे ।

प्रदेश शासन द्वारा आयोजित पटवारी प्रतियोगी परीक्षा की टाॅप टेन लिस्ट में एक ही एन.आर.आई. कालेज ग्वालियर जिसमें एक्जाॅम सेन्टर के 7 छात्र टाॅप आये हैं । इस परीक्षा में 9000 चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1000 हजार चयनित अभ्यर्थियों का सेन्टर एन. आर. आई. कालेज ग्वालियर था । अधिकांशतः टाॅपर आये छात्रों के हस्ताक्षर हिन्दी में हैं जबकि अंग्रेजी में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं । एन.एस.यू.आई. ने मांग की है कि इस पटवारी परीक्षा में हुये घोटाले की शीघ्र ही सी.बी.आई. जांच की सिफारिश नहीं की जाती है तो एन.एस.यू.आई. जिले के सभी छात्र-छात्रायें सड़क पर प्रदेश में बैठी छात्र विरोधी सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे

इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, नितिन डेहरिया, इमरान अली, समर्थ मैद, नावेद खान, परसराम ठाकुर, तनुल शर्मा, सोहन यदुवंशी, राहुल नाना, सत्येन्द्र अहरवार, अंसार मंसूरी, अंशुल शर्मा, मिन्टू प्रजापति, सूरज बिहारे, अंकित डेहरिया, भूपेन्द्र पटेल, रवीन्द्र अहरवार, हर्ष सक्सेना, नूर खान, अर्पित तिवारी, अनुराग जम्होरे, बंटी पटेल, जैनुल खान, फारूख पठान, युवराज बैस, तरूण कसार, श्लोक सोनी, आयुष पटेल, स्वयं ताम्रकार, साहिल गुप्ता, मयंक माहोरे सहित सैंकड़ों एन.एस.यू.आई. पदाधिकारी एवं छात्र उपस्थित थे