फिर पकडाये अवैध सागौन के लट्टे ..

वन वृत छिंदवाडा में अबैध सागौन कटाई के लिए मशहूर दक्षिण वन मंडल का बिछुआ रेंज , बीते कई बर्षों से लकड़ी चोरी का खिताब बरकरार रखे हुए है ! बर्षा ऋतू का यह कालखंड वन माफियाओं के लिए अमृत काल से कम नही होता है ! वन विभाग का अमला जब बारिश से बचने के लिए घरों में दुबका रहता है तभी वन माफिया सक्रिय होकर बेखौफ वनांचलों में मूक और विरोध न करने बाले वृक्षों पर जमकर कुल्हाड़ी और हाँथ आरो से इन्हें जमीदोज करने में व्यस्त रहता है ! परन्तु अब ये परिस्थितिया धीरे-धीरे बदलने लगी है ! क्षेत्र के लकडहारे और कारपेंटरों  में जागरूक वनाधिकारीयों का खौफ दिखाई पड़ने लगा है ! क्षेत्र में अब अपराधियों की धरपकड़ शुरू हो गई है तभी तो बीते  दिनों वन अमले ने बड़ी करवाई करते हुए सागौन के लट्ठे की दो खेप पकड़कर कारवाही की है ….

वन मंडलाधिकारी दक्षिण छिंदवाडा एल के वासनिक तथा उप वनमंडलाधिकारी अनादि बुधोलिया सिल्लेवानी ने आते ही मजबूत मुखबिर तंत्र विकसित किया है ! वनांचलों में सागौन पर चलने बाली हर एक कुल्हाड़ी और आरे की गूँज सुनाई पड़ने लगती है ! फिर यह खबर बारिश के मौसम में भी आग कि तरह फैलकर आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही शांत होती है !

परिक्षेत्र अधिकारी बिछुआ करिश्मा शेख ने सोमवार की रात खमारपानी से खमरा मार्ग पर ग्राम कढैया में बोलेरा पिकअप वाहन की घेराबंदी कर वाहन क्रमांक एमएच-31 ईएन 0376 रंग सफेद को रोका गया तथा वाहन रोकते ही वाहन चालाक रात्रि और अत्याधिक वर्षा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। तत्काल वनकर्मियों द्वारा वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें तिरपाल हटाकर टार्च की रोशनी में देखा गया कि वाहन के डाले में सागौन लठ्ठे 17 नग = 1.578 धमी वनोपज पाई गई। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 5 हजार 291 रुपए आंकी गई। वाहन में जब्त वनोपज एवं वाहन जब्ती की विधिवत् कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1800/35 पंजीबद्ध किया गया।

इससे पहले भी व विभाग ने ताबड़तोड़ कारवाई कर वन माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया है ,इनमे …

* 10 जून दक्षिण वनमंडल के कन्हान रेंज में खमारपानी सवरती मार्ग पर सागौन लट्ठे का अवैध परिवहन करते वाहन पकड़ा गया था जिसमें 23 नग सागौन के लट्टे थे।

* 24 जून की रात वृत्त सवर्नी के स्टॉफ द्वारा एक मोटर साइकिल सहत 19 नग सागौन तख्ते चरपट 0.076 घनमीटर को जब्त किया है।

* 2 जुलाई को दक्षिण वनमंडल के बिछुआ परिक्षेत्र में खमारपानी क्षेत्र में लगे सपेरों के डेरे से वन्यप्राणियों के अवशेष के साथ जहरीले सांप भी जब्त किए है।

* 9 जुलाई को दक्षिण वनमंडल क्षेत्र के बिछुआ आठ नग सागौन गीली चरपट मिली थी।