छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश की चेतावनी ..

पिछले साल की अपेक्षा इस बर्ष मानसून लेट है परन्तु प्रदेश में मानसून ने एंट्री के साथ ही चंद घंटों में पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया है। कल शाम से ही  मानसून छा गया है। प्रदेश के अनेक हिस्सों में झमाझम वर्षा का दौर भी शुरू हो गया है।

जिसमे छिंदवाडा सिवनी ,भोपाल में जमकर बारिश दर्ज की गई ! आज सोमवार से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई जा रही है है।

कल शाम से भोपाल में तेज बारिश होने लगी। जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।

जबलपुर, ग्वालियर, उमरिया, भिंड, गुना, खजुराहो, रायसेन, शिवपुरी, मंडला और सागर समेत कई जिलों में बारिश हुई है। रविवार को भोपाल में करीब 3 इंच, जबलपुर सवा इंच बारिश हुई है। आज  छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश होने की संभावना मौसं विभाग बता रहा है।