शतरंज प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाडियो ने भाग लिया ..

आज श्रेयांश लॉन में स्व. श्रेयांश जैन की स्मृति में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे लगभग 100 खिलाडियो ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता कुल 7 चक्र मे सम्पन्न हुई। प्रतियोगिया मे ओपन कैटेगरी प्रथम स्थान परितोष मालवी , द्वितीय हर्ष रघुवंशी , तृतीय स्थान अमेया निगुड़कर , महिला वर्ग में प्रथम तनिष्का श्रीवास्तव द्वितीय रिया चौधरी तृतीय अंकिता देहरिया , अंडर 11 मे प्रथम आयुष देहरीया अंडर 15 मे प्रथम मनन महोरे अंडर 19 मे प्रथम प्रियेश सोनी रहे ….
प्रतियोगिता में मुख्य योगदान अमन साहू, देवांश साहू , कैफ खान , मयूर कालबांडे का रहा, इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने मे डा. लता नागले, अतुल श्रीवास्तव , लतीफ खान, विशाल बघेल , विशाल सूर्यवंशी, मयंक चौरसिया , प्रत्युष मथुरिया , प्रियंका वंदु सूर्यवंशी , प्रथमेश सोनी , सक्षम साहू ,रिया चौधरी, शिवानी उईके, अनुश्री साहू का योगदान रहा ।
समापन समारोह में मुख्य , डा. सुशील पटवा ( क्रीड़ा अधिकारी पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा), विनोद तिवारी ( जन अभियान परिषद), विनीता नेति ( अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ), अभय बंदेवार (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी), ऋषभ जैन, शेख सत्तार, राजाराम सिंगौर, अशोक पवार, पवन सोनी विशेष रूप से मौजूद रहे।