पर्यावरण की अनुभूति से अभिभूत हुए स्कूली बच्चे ..

मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड (म,प्र,शासन , वन विभाग) द्वारा आयोजित *अनुभूति* कार्यक्रम के तहत पश्चिम वनमण्डल छिंदवाड़ा के अंतर्गत 8 रेंज में मनाया जा रहा है। इसी के तहत सांवरी वन परिक्षेत्र के लावाघोधरी वनांचलों में नगरी क्षेत्र  के लगभग 125 स्कूली छात्र छात्राओं को वन एवं वन पर्यावरण वन प्राणी के रहवास पशु पक्षियों की पहचान एवं वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया ….

जिसमें छात्रो को  वन प्राणियों  व उनसे संबंधित जानकारी प्रदान की गई , छात्र छात्राओं को ओषधीय पौधों की जानकारी एवं पहचान कराई गई , इसके बाद वन संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को समझाया गया । वन भर्मण के दौरान वन्यजीवों के विषय में बिस्तर से बताया गया। साथ ही भूक्षरण , जल संवर्धन एवं संरक्ष्ण की महती जानकारी दी गई।
अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों से क्विज प्रतियोगिता , वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी, प्रश्न मंच जैसे ज्ञान वर्धक आयोजन किये गए ।  बच्चो को प्रमाणपत्र के साथ साथ आकर्षक उपहार भी प्रदान किये गए।
इस कार्यक्रम में बिशेष अतिथि उप वनमण्डलाधिकारी श्री अनादी बुधौलिया  ,वन परिक्षेत्र अधिकारी कीर्तिबाला गुप्ता तथा वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर एवं वनरक्षक  उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री जे पी शिवहरे सेवानिवर्त फारेस्टर द्वारा वन भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को जंगल में पाये जाने वाले पशु-पक्षियों ,जंगली जानवरों के जीवन के तथा उनका हमारे जीवन में महत्व तथा औषधि पौधे का महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई। उपस्थित सभी वनाधिकारियों ने *अनुभूती* कार्यक्रम को प्रशंसनीय  एवं सराहनीय प्रयास बताया और आगे भी ऐसे आयोजन होने की बात कही ।