बकरियों की मौत के गम में महिला ने जान दे दी ..

जिले के बिछुआ विकासखण्ड के ग्राम पातरी में पालतू तीन बकरियों की मौत के गम में महिला ने जहर खाकर जान दे दी .. छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखण्ड के ग्राम पातरी में पालतू तीन बकरियों की मौत से दुखी एक महिला ने जहर का सेवन कर जान दे दी। जानकारों के मुताबिक़ महिला अपनी बकरियों की देखभाल आपने बच्चों से भी ज्यादा करती थी ! अचानक किसी अज्ञात बीमारियों की चपेट में आने से उसकी एक एक कर तीनों बकरियों की मौत हो गई ..

महिला को बकरियों की मौत का जबरदस्त सदमा लगा और उसने उनके दुःख में खुद को भी न जीने का फैसला कर अत्यंत दुखी मन से जहर का सेवन कर लिया, परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बिछुआ के ग्राम पातरी निवासी 40 वर्षीय अनारवती पति रामे सिंह इनवाती के घर पर पिछले दिनों तीन बकरियों की मौत हो गई थी। बकरियों की मौत से आहत अनारवती ने 2 सितम्बर को जहर का सेवन कर लिया था ।

बिछुआ से महिला को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद 4 सितम्बर को अनारवती की अस्पताल से छुट्टी हो गई थी। यहां से जाने के बाद अनारवती मायके में रह रही थी। 7 सितम्बर को दोबारा हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। अनारवती मानसिक रूप से परेशान भी बताई जा रही है।