ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ और द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख घोषित ..

ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ और शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारियों के नाम अभी-अभी घोषित कर दिए गए। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अनन्य भक्त स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद को द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख घोषित किया गया है। उनके नामों की घोषणा शंकराचार्य जी की पार्थिव देह के सामने की गई। जहाँ हजारों की संख्या में साधू सन्यासी और आमजन मौजूद थे

 शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का पर्थिब शरीर आमजनों के दर्शनार्थ झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त नरसिंहपुर पहुंच रहे हैं। उनकी पार्थिव देह आश्रम के गंगा कुंड स्थल पर रखी गई है। करीब 4 बजे उन्हें समाधि दी जाएगी

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर करीब दो बजे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी।
  • कमलनाथ ने कहा – उनका मार्गदर्शन हमेशा मिला। देश हित में हमेशा अपनी बात बेवाकी से रखते थे। उनकी बात को सुना भी जाता था। शंकराचार्य जी का जाना, बहुत बड़ी क्षति है।
  • आज सुबह पूर्व सीएम कमलनाथ, विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समाधि स्थल पर पहुंचे। शंकराचार्य के किए अंतिम दर्शन।

 

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (बाएं) को ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद (दाएं) को द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख घोषित

 

 

आश्रम से 2 किलोमीटर पहले झोतेश्वर गांव के प्रवेश द्वारा पर ही प्रशासन ने ट्रैफिक को रोक दिया है।

कमलनाथ ने अंतिम दर्शन करने के बाद कहा- उनका मार्गदर्शन हमेशा मिला।