कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाये जाने की प्रार्थना कर तीर्थयात्रा से लौटा सेवादल

जिला कांगे्रस सेवादल छिन्दवाड़ाअध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि जिला कांगे्रस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल 5 राज्यों के धार्मिक स्थलों की यात्रा कर आने वाले 2023 के मध्यप्रदेश के विधानसभा के होने वाले चुनाव को भारी जीत एवं माननीय कमलनाथ जी को म.प्र.का मुख्यमंत्री बनाने एवं माननीय नकुलनाथ जी को लोकसभा चुनाव में भारी जीत की प्रार्थना की गयी। श्री कपाले ने आगे बताया कि कांगे्रस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल 13 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 11 दिनों की धार्मिक यात्रा की हैं ..

सेवादल प्रतिनिधि मंडल सर्वप्रथम जम्मू के कटरा पहूँचकर माॅं वैष्णो देवी के दर्शन कर जिले के लिये सुख समृद्धि एवं कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की प्रार्थना की उसके उपरांत हिमाचल प्रदेश के चमुण्डा देवी ,कांगला देवी ,ज्वाला देवी,चित्रपूर्णा देवी के दर्शन कर पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में गोल्डन टेम्पल (स्वर्ण मंदिर ) ,जलियावाला बाग ,बाघा बार्डर बी.एस.एफ.के जवानों की देशभक्तिपूर्ण परेड देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में माॅं गंगा नदी में नहाने का अवसर प्राप्त किया इसके उपरांत माॅं मनसादेवी ,चंडी देवी के दर्शन कर सुखसमृद्धि की प्रार्थना की गयी एवं ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला ,राम झूला ,जानकी झूला एवं गंगा माॅं की गंगा आरती में शामिल होने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

इस धार्मिक यात्रा में कांगे्रस सेवादल के 26 सदस्य शामिल थे । जिसमें जिला कांगे्रस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ,राकेश मरकाम,कमलेश पाल ,दीपक वाजपेई ,हेमबाबू ,रमेश बेले ,नेपाल सिंह उईके ,पंचम अमरोदे ,बिज्जू भार्गव, शिशु डेहरिया,सतीश डेहरिया ,कन्हैया सिगोनिया ,गुलाब हिवसे ,बंटी सोनी ,अरविंद चैधरी ,अर्जुन मरकाम,संदीप सिन्द्रराम,राकेश कहार ,प्रशांत खडगकर, रंजीत रविकर ,अखिलेश पवार ,गजेन्द्र इन्दौरकर , प्रवीण सूर्यवंशी ,राधेश्याम सूर्यवंशी ,गुलाब हिवसे ,सुनील सातपुते