जमा हुए थे रंग खेलने और उम्मीद साथ ले गए ..

रंग पंचमी के शुभ अवसर पर आज  दिनाक १२/०३/२३ को पेंशनर ऐशोसियाशन जिला शाखा छिन्दवाड़ा में पेंशनर कर्मचारी ने रंगपंचमी मनायी गई । वहीं दूसरी ओर जहाँ रंगपंचमी की धूम में समाज के वरिष्ठ जनो के चेहरों पर चिंताओं की लकीरे साफ़-साफ़ झलक रही थी ! किसी तरह चंद रुपयों के नाम पर मिलने बाली पेंशन से महंगाई के इस दौर में आपने परिवार का पेट पाल रहे समाज के इन वरिष्ठ साथियों ने चिंता जाहिर करते हुए एक दुसरे से गले मिलकर शुभकामनाए प्रेषित करते हुए आगामी समय में कोई न कोई निर्णायक आखरी लड़ाई प्रदेश सरकार के साथ दो-दो हाथ आजमाने की उम्मीद साथ ले गए  …

समाज की ये धरोहर जिन्हें आज अपने खुद के बच्चे बोझ समझाने लगे है ! वे ही बोझ समझने बालों के भविष्य की चिंता में चिता की तरह धू-धू हो रहे है ….इस अवसर पर जमा हुए सभी वरिष्ठ साथियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ पेंशनर की माँग हेतु भोपाल में प्रदर्शन किया जाये तभी सरकार हमारी माँगो पर विचार करेगी । मीटिग का संचालन मीर जाहिद अली अध्यक्ष जिला शाख़ा ने किया ! मीर जाहिद अली ने बताया की भोपाल में विशाल आंदोलन किया जायेगा ।

मीटिग को सेवानिवृत्त डीप्लोमा इंजीनियर ऐशोसियासन संघ के संयोजक कृपाशंकर यादव ,के एस सेंगर प्रांतीय उपाध्यय शरद दुबे बी ऐन विश्वकर्मा ,निरंजन राजपूत ,शरद नामदेव ,कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मंच नादिर भाई ,एस के सोनी, ए खान ,टी सी मेहरोलिया ,आर के साखरे ,मोहन ठाकुर, प्रेम काकोड़ ,आर वर्मा ,केके डेहरिया ,शेख अब्बास उपस्थित रहे ।