नारी सशक्तिकरण और उन्मूलन की दिशा में नया अध्याय : मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा नारी सशक्तिकरण को लेकर लिये गये निर्णय की नई शुरूआत किये जाने को लेकर नगर पालिका परिषद बालाघाट में जहां एक दिन पूर्व धन्यवाद सभा में बहनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया वहीं मुख्यमंत्री के 22 फरवरी को बालाघाट आगमन पर पीजी काँलेज जनभागीदारी अध्यक्ष मौसम दीदी के नेतृत्व में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, महिला पार्षदों एवं नगर की बहनों ने आभार पत्र सौंपकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया...बालाघाट से शशांक माहुले की रिपोर्ट 
22 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पुलिस लाईन बालाघाट में हेलीकॉप्टर से पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया। इसके पूर्व हेलीपेड पर विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, मौसम हरिनखेड़े, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, संजय मिश्रा, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खण्डेलवाल, सुरजीत ठाकुर, राकेश सेवईवार, मनोज हरिनखेरे, भारत चौधरी, अक्षय कटरे, जैनेन्द्र कटरे,पार्षद संगीता थापा,संगीता कावड़े, श्वेता जैन, योगिता बोपचे, वीणा वर्मा, रैना सुराना, सरिता सोनेकर, वंदना बारमाटे,सारिका बिसेन, समीर जायसवाल, कमलेश पांचे, वकील वाधवा, राज हरिनखेरे, ग्रीष कावड़े, कमलेश पाँचे, उज्जवल आमाडारे सहित अन्य पार्षदों की ओर उनका भव्य स्वागत किया गया। जहां नगर की बहनों के अलावा महिला संगठनों की बहनों की भी उपस्थिति रही। सभी की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद सभा का हस्ताक्षर युक्त आभार पत्र ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहीं कुछ देर तक चर्चा उपस्थित महिलाओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसमें मौसम हरिनखेड़े और

नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिये गये इन निर्णयों की बहनों और भांजियों में खुशी देखी जा रही है जिस तरह नई आबकारी नीति में परिवर्तन करते हुए प्रदेश में 2611 अहातों को बंद करने तथा शॉप बार में मदिरा सेवन पर रोक लगाई गई है वह अभूतपूर्व निर्णय है, इसके अलावा बहनों के लिये लाड़ली बहना योजना आगामी समय में नारी सशक्तिकरण और उन्मूलन की दिशा में नया अध्याय साबित होगी। नगरपालिका द्वारा बहनों को लाभान्वित करने के लिये युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है और योजना का प्रारंभ होने पर पात्र बहनों को इसका लाभ दिलाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।

मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान उन्हें बताया गया कि इन निर्णयों से बहनों और भांजियों में हर्ष व्याप्त है और सभी ने धन्यवाद सभा में पहुंचकर आपको धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनको ओर से नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा स्वागत करते हुए यह आभार पत्र दिया जा रहा है। जिसपर मुख्यमंत्री ने खुशी जताई और शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये नपाध्यक्ष, पार्षदों एवं समाजसेवीयों का हौसला बढ़ाया!