60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे लोकेश को अंततः ..

विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी गांव के कल मंगलवार सुबह 11बजे से 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे सात साल के लोकेश पुत्र दिनेश को सुरक्षित निकालने हेतु पिछले 24घंटे से जारी रेस्क्यू आपरेशन के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाला गया लेकिन बच्चे को जान नही बच सकी ! इस रेस्क्यू आपरेशन में विभिन्न मशीनों से 55फीट तक खुदाई के साथ एक समानांतर सुरंग खोदकर 20 सदस्यीय एनडीआरएफ,और 40सदस्यीय एस डी आर एफ की टीमें सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किया गया इस दौरान लगातार
4 पोकलेन मशीन 6 जेसीबी लगातार घंटे खुदाई की ….

गौरतलब हे की मिट्टी की जगह पत्थर निकलने के कारण 50 फीट गहराई का टनल बनाकर बच्चे को निकालने का प्रयास किया गया बच्चे के एंबुलेंस से लटेरी के शासकीय अस्पताल भेजा जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया

घटनास्थल पर पूरी रात जिला प्रशासन मुस्तैदी से मौजूद रहा :- विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बोरबेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर बचाव एवं सुरक्षा के प्रबंध और रेस्क्यू ऑपरेशन करनेमें सफलता तो मिली पर बच्चे की जान बचाने में हम सफल नहीं हो सके कलेक्टर विदिशा ने बताया कि जिले में ऐसी दूसरी कोई घटना नहीं हो इसके लिए व्यापक सर्वे कर खुले बोरवेल के गड्ढों को सात दिनों में भरवाने के निर्देश दिए हे ।उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा बोरवेल के गड्डे को खुला छोड़ने पर कानूनी कारवाही की जाएगी
राहत दल में शामिल चिकित्सको की टीम नाइट विजन केमरे से बच्चे के स्वास्थ पर नजर बनाए रही । बच्चे को सुरक्षित रखने हेतु बोरवेल में आक्सीजन भी व्यवस्था भी को गई ,बच्चे की सुरक्षा हेतु चार आक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किया गया । उधर बच्चे के परिजने का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ,

विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेरि पठार गांव में मंगलवार को कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार को रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है।लगभग 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ, एस डी आर एफ के अलावा पुलिस होमगार्ड,राजस्व,स्वास्थ्य आदि विभागों के अमले ने भरपूर कार्य किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
परिवार को 4 लाख की सहायता :-कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है………..विदिशा से वेद प्रकाश शर्मा