जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार ..

प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहराई तक चली गई है कि लगातार प्रदेश की जांच एजेंसियां भ्रष्ट और भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है ! इसके बावजूद भी भ्रष्टाचारी अपनी बेजा हरकतों से बाज आ रहे हैं ! लगातार रिश्वतखोरी की वारदात आए दिन सुनने में आ रही है ! वहीं लगातार कार्यवाही भी हो रही हैं ! परंतु इन कार्यवाही का असर भी इन बेशर्मों पर बेअसर साबित हो रहा है ! जब तक सरकार इन पर कठोर कार्यवाही नहीं करती तब तक यह सिलसिला लगातार यूं ही चलता ही रहेगा ! क्योंकि भ्रष्टाचारियों का भय इन एजेंसियों की जांच और कार्यवाही से भयमुक्त हो चुका है ..राकेशप्रजापति 

बिजली चोरी का केस बनाकर सप्लाई काटने की धमकी देकर पचास हजार की रिश्वत मांगने वाला जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार कर लिया गया। ग्वालियर की ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ा है।

प्रदेश के भिंड जिले में रिश्वत लेते बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि वह निजी अस्पताल को बिजली चोरी का केस बनाकर सप्लाई काटने की धमकी दे रहा था। ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की है।

जानकारो के मुताबिक  एक निजी अस्पताल के संचालक आशुतोष शर्मा ने ग्वालियर ईओडब्ल्यू को शिकायत की थी। जिसमे उन्होंने बताया  कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिंड मैं तैनात जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी उनको बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग रहा है। ईओडब्ल्यू टीम को बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई।

शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक एक लाख 24 हजार की राशि का भुगतान किया जा चुका था। साथ ही बताया कि रिश्वत नहीं देने पर अस्पताल में बिजली चोरी को दर्शाते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही थी।शिकायत की जांच के बाद टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। कैमिकल लगे नोट देकर फरियादी को आरोपी जूनियर इंजीनियर के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रुपये लिए, टीम ने दबिश दे दी। पहले तो आरोपी रिश्वत की बात से इनकार करने लगा, बाद में जब उसके हाथ धुलवाए गए तो वे लाल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिडिया रिपोर्ट