फायर कर्मियों का सुरक्षा बीमा कराया जायेगा..

अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की जान एवं माल की हानि को सुरक्षा प्रदान करने वाले फायर कर्मियों को लेकर नगर पालिका बालाघाट अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कदम बढ़ाये है। नगर में जहां-कहीं भी अग्नि दुर्घटना होती है तो नगर पालिका फायर शाखा में पदस्थ यह कर्मचारी तुरंत ही मौके पर पहुंच जाते है और आग पर काबू पाकर लोगों की सुरक्षित माहौल देने का काम करते है। इन्ही फायर कर्मियों की समस्याएं जानने तथा अग्निशमन विभाग की जरूरतों को पूरा करने के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कदम बढ़ाये है। 8 सितंबर को नपाध्यक्ष ने अग्निशमन शाखा का निरीक्षण किया और फायर कर्मियों से चर्चा की। जिसमें उन्होंने फायर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उनका सुरक्षा बीमा कराये जाने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सीएमओ सतीश मटसेनिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सूर्यप्रकाश सुलख उपस्थित थे..

नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान फायर कर्मियों से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि यहां 33 फायर कर्मी पदस्थ है और तीन शिफ्ट में वे ड्यूटी करते है और आमजनों की सुरक्षा और सेवा के लिये चौबीस घंटे तत्पर रहते है। जिसपर नपाध्यक्ष ने अग्निशमन शाखा में बदलाव के लिये कई जरूरतों पर ध्यान दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि हमारे फायर कर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराते है और जोखिम मोल लेते है ऐसे में हमें भी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। इसके लिये प्रत्येक फायर कर्मी का सुरक्षा व स्वास्थ्य बीमा कराने को कहा गया। इसके अलावा अग्निशमन वाहन को चुस्त-दुरूस्त रखने ताकि किसी भी अग्नि घटना पर तुरंत ही मौके पर पहुंचा जा सके।

 

वहीं शाखा भवन में कर्मियों के लिये स्टोर रूम बनाये जाये तथा नागपुर से विशेषज्ञ बुलाकर इन्हें ट्रेनिंग के माध्यम से अग्निसुरक्षा के प्रति और दक्ष बनाने पर नपाध्यक्ष ने जोर दिया। नपाध्यक्ष ने इस दौरान बताया कि फायर कर्मियों को आधुनिक तकनीक से लैस रखने का उनका लक्ष्य है जिसके लिये नगरपालिका बालाघाट कोई कमी नहीं होने देगी। स्वास्थ्य शाखा को आदेशित किया गया कि वे आवश्यक फायर संबंधी उपकरण के लिये प्रस्ताव तैयार करें किसी भी परिस्थिति में अग्निशमन तंत्र कमजोर नहीं पडऩा चाहिये। उन्होंने कहा कि अग्निशमन वाहन की आवश्यकता होगी तो उसकी भी खरीदी की जायेगी और चाहे जो धनराशि नगरपालिका को खर्च करनी पड़े लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में हम कहीं पीछे नहीं हटेंगे।

अग्निशमन विभाग का निरीक्षण करने के दौरान जहां नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने फायर कर्मियों का हौसला बढ़ाया वहीं उनकी समस्या का समुचित समाधान किये जाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई। इसके साथ ही उन्होंने आमजनों से भी कहा कि वे अग्नि सुरक्षा को लेकर सचेत रहे, विशेषकर बड़े व्यवसायी,निजी अस्पताल,गोदाम संचालक,शैक्षणिक संस्थान,पेट्रोल पम्प एवं शोरूम संचालक इन लोगों को अपने प्रतिष्ठान में फायर सुरक्षा के मापदण्डों का पालन कर अग्निशमन उपकरण रखना जरूरी है। साथ ही समय-समय पर इलेक्ट्रिक सिस्टम की जांच करते रहे जिसमें वायरिंग दुरूस्त है कि नहीं यह भी देखा जाये जिससे आगजनी जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है और जान-माल की हानि को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में कहीं भी आगजनी जैसी घटना ना घटे एैसे हम सभी के प्रयास होना चाहिये,कहीं भी आग लगने पर नगरपालिका बालाघाट के अग्निशमन शाखा में 240862 या 101 नम्बर में तुरंत सूचित करें, यहां फायरकर्मी आमजनों की सुरक्षा के लिये चौबीस घंटे मुस्तैद रहते है।