प्राचार्यों के बीच मारपीट, मामला थाने पहुंचा ..

प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा विकासखंड के एक स्कूल में नए और पुराने प्रभारी प्राचार्य में मारपीट का मामला सुर्ख़ियों में आया है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। पुराने प्रभारी प्राचार्य की शिकायत पर नए के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के शासकीय माध्यमिक स्कूल की है। नए प्रभारी प्राचार्य संतोष अतुलकर ने पुराने प्रभारी प्राचार्य रवींद्र गडकरी को पीट दिया। इसकी शिकायत के आधार पर पांढुर्णा पुलिस ने अतुलकर के खिलाफ धारा 294 और 323 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

ज्ञात हो कि संतोष पहले भी विवादित रहे हैं। सीनियर होने के कारण उन्होंने पूर्व के प्रभारी इंचार्ज रविंद्र से चार्ज लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने बच्चों की फीस जमा करने के मुद्दे पर शिक्षकों पर पैसा खाने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक कुछ छात्रों की फीस कम उनसे गलत तरीके से शिक्षक पैसे कमा रहे हैं।

इसी तरह के आरोप लगाकर वह सभी शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहा था। शिक्षकों से बिना कारण बहस होने लगी थी। गुरुवार को तो हद पार हो गई। स्कूल छूटने के बाद पुराने प्रभारी रवींद्र गडकरी पर संतोष ने हमला कर दिया। पहले तो उन्होंने ईट और पत्थर से हमला करने की धमकी थी। फिर मारपीट करने लगे। इस घटना से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालक दहशत में हैं। उन्हें डर है कि ऐसे शिक्षक उनके बच्चों के साथ भी किसी प्रकार की मारपीट कर सकते हैं।

घटना के बाद शाम को 50 से अधिक शासकीय स्कूलों के संकुल प्राचार्य एवं शिक्षक थाना पांढुर्ना पहुंचे। वहां मारपीट के शिकार हुए रवींद्र गडकरी के पक्ष में उन्होंने थाना पांढुर्ना में आवेदन दिया। साथ ही प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने 294 और 323 का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।मिडिया रिपोर्ट