वसुधा का वास्तविक श्रंगार ही हरियाली है ……….

वसुधा महिला ग्रुप ने शुरू की एक नई पहल ,  हर किसी के जन्मदिन पर करेंगी पौधे भेंट, जरूरतों की  मदद और वृक्षारोपण
छिंदवाड़ा: बदलते वक्त के साथ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए छिंदवाड़ा शहर की वसुधा महिला ग्रुप ने एक अनूठी पहल शुरू की है। निर्णय लिया है कि समूह के सदस्य अपने साथी के जन्मदिन पर पौधे भेंट में देंगी और शहर में एक जगह पर वृक्षारोपण करेंगी।
प्रक्रति का वास्तविक श्रंगार ही हरितमा से है हरियाली से है ! हरियाली से ही सुख  , समृद्धि और स्वास्थ्य से है ! प्रक्रति के बिना जीवन की कल्पना करना ही बेमानी होगा !
वसुधा महिला ग्रुप ने साथ ही महिला जागरूकता हेतु बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, कैरियर निर्माण, आपदा प्रबंधन,आत्मरक्षा, स्वरोजगार , जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता और कानूनी मार्गदर्शन जैसे मुद्दों पर समाज मेंआगे बढ़कर मदद करेंगी। ग्रुप के सक्रिय सदस्यों में श्रीमती चंदा चंदेल, पल्लवी धनताले, पुष्पा सिंह, मनीषा मिश्रा, प्रो.बिंदु शुक्ला,अर्चना घोघरे, वर्षा कोल्हे, शिखा वर्मा, सुगंधा सोमकुंवर एवं लता खापरे प्रमुख हैं।