पत्रकारो के समक्ष खेद व्यक्त करे गौरीशंकर बिसेन और रमेश भटेरे..

जब तक नही होगी बात, तब तक रहेगा बहिष्कार…! पत्रकारो ने बैठक आयोजित कर लिया सर्व सहम्मति से अहम निर्णय। पत्रकारो को अपमानित करने के मुद्दे को लेकर आज स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारो की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विगत दिनो भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के पत्रकारो के बहिष्कार का ब्यान और उसके बाद बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकारो से अभद्र व्यवहार करने के चलते 6 सिंतबर को पत्रकारो की आवश्यक बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस मामले में जब तक बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन और भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा अपने ब्यान पर खंडन देने के साथ साथ खेद व्यक्त नही करते, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। वही जुंबा इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति ना हो, इसको लेकर भी चर्चा की गई….

गौरतलब रहे कि पिछले दिनो भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के द्वारा पत्रकारो का बहिष्कार करने की बात सर्किट हाउस में कवरेज पर गये मीडिया कर्मीयों के सामने कही थी। इसके बाद 3 सिंतबर को बालाघाट विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीश्ांकर बिसेन के द्वारा भी पत्रकारो से अभद्र व्यवहार किया गया। जिसको लेकर 5 सिंतबर को मुख्य मंत्री के तमाम कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया और एकजुट होकर पत्रकारो ने जयस्ंतभ चौक में सांकेतिक प्रदर्शन भी किया और इसी क्रम में 6 सिंतबर को सर्किट हाउस में बैठक कर यहां उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार आनन्ंद ताम्रकार, धानेंश्वर शुक्ला, रफी अहमद अंसारी, अनिल नामदेव, राकेश सिंगारे, शंशाक माहुले सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारजनो के समक्ष कई विषयो पर चर्चा की गई।

यहां आये पत्रकारो ने अपने अपने विषय पर भी बात रखी। साथ ही कवरेज के दौरान आने वाली समस्या और अपने अधिकारो व मान सम्मान को बनायें रखने शासन प्रशासन से बात रखी जायेगी। साथ ही बैठक में एक राय होकर यह निर्णय लिया गया कि जब तक विधायक गौरीशंकर बिसेन और जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के साथ पत्रकारो का तालमेल नही बैठ जाता, तब तक इन दोनो नेताओं का कवरेज और प्रेसवार्ता का बहिष्कार जारी रहेगा।

 

इस अवसर पर ब्लॉक क्षेत्रो से आये पत्रकार साथी भी मौजद रहे। जहां इस दौरान बैठक में हरिश लिल्हारे,श्रीनिवास चौधरी, शौकत बिसाने, गुड्डू उईके, प्रकाश दुबे, आशिष श्रीवास, भानेश साकुरे, सुनिल कोरे, अर्पित वैद्य, प्रफुल्ल चित्रिव, राजकोमल बिसेन, विजय मिश्रा, सुधीर ताम्रकार, आशिष भगत, मनिष जैन, माही चौहान, मुकेश भट्ट, चितरंजन नेरकर, यमलेश बंजारी, देवेंद्र रनगिरे, देवेंद्र खरे, राजेश कनोजिया, राहुल टेंभरे, इमरान खान, मिलिंद ठाकरे, अशोक शुक्ला, सोन विश्वकर्मा, पूनम राउत, शैलेष दाते, श्याम सुर्यवंशी, भास्कर भारद्वाज, अवधेश सोनी, रविशंकर दुबे, रितेश सोनी, महेंद्र रामटेके,समर्पित साहू, ब्रजेश मिश्रा, बी जी गोस्वामी, महेश दौने, अखिलेश सिल्हारे, मानकचंद नागेश्वर, निकेश चंदेले, शरद धानेंश्वर, लकेश पंचेश्वर, एजाज खान, गुनेश्वर सहारे, ऋषभ चाकोले, जगदीश ऐडे, सैय्यद शाहिद, वीरेंद्र श्रीवास, रजनीश खोब्रागढे, संजय अजीत, चेतन शरणागत, चंद्रशेखर तरोने, हितेश ठाकरे, नीरज काकोटिया, आशिष कुमार,कृष्णा लिल्हारे, कमल कोडले, हिमांशु जैन, प्रताप गेडाम, अजय ढोक, प्रहलाद सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।