कल विहिप और बजरंग दल का शौर्य संचलन ..

कल मंगलवार 14 दिसंबर को गीता जयंती के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वधान में शौर्य संचलन आयोजित किया गया है। जिसमें 500 से अधिक स्वयंसेवक अनुशासित ढंग से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शामिल होंगे। शौर्य संचलन का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे स्थानीय पोला ग्राउंड से गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष एवं विहिप केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल के सदस्य महामंडलेश्वर श्री अखिलेश्वरनंद जी महाराज की उपस्थिति में होगा।

संचलन शहर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ नगर भ्रमण के उपरांत पोला ग्राउंड पर ही समाप्त होगा।

जहां विहिप-बजरंग दल के सभी पदाधिकारी, स्वयंसेवक, अतिथि, मुख्य वक्ता तथा अन्य अतिथि की उपस्थिति में संचलन का समापन किया जाएगा।

जगह-जगह होगा स्वागत :- विहिप और बजरंग दल के शौर्य संचलन का स्वागत नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार शौर्य संचलन पोला ग्राउंड से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, गोलगंज, छोटी बाजार छोटा तालाब, तिलक मार्केट, अल्का टॉकीज, बैल बाजार, बस स्टैंड, से पुनः फव्वारा चौक होते हुए पोला ग्राउंड पहुंचेगा,

जहां पर संगठन के समस्त पदाधिकारी और स्वयंसेवकों द्वारा राम खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया जाएगा।