शब्द में ध्वनि और चित्र में प्रकाश की गति होती है : ध्रुव

पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं के अवसर पर अथिति वक्ता बतौर बोलते हुए पूर्व आकाशवाणी उद्घोषक और प्रसिद्ध बुंदेली बोली के साहित्यकार श्री अवधेश तिवारी ने कहा कि भाषण में अंतर्मन के भाव सौंदर्य की शुचिता झलकनी चाहिए। ख्यातिलब्ध पेंटर श्री ध्रुव वानखेड़े ने कहा कि शब्द में ध्वनि और चित्र में प्रकाश की गति होती है। अतः इनके प्रयोग में आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए..

संस्कृत भाषा के विद्वान साहित्यकार श्री नेमीचंद व्योम ने कहा कि जैसे जल के कण कण से धारा बनती है, उसी तरह भाषा के एक एक शब्द मिलकर राष्ट्र का श्रंगार करते हैं। युवा साहित्यकार श्री प्रत्यूष जैन ने कहा कि निबंध की लिखावट में नैसर्गिकता, संक्षिप्तता व स्वच्छता बहुत प्रभावित करती है। वरिष्ठ कवि श्री के. के. मिश्रा ने कहा कि कम शब्दों से गागर में सागर भर देना भाषण में सफलता का राज है। चित्रकार श्री रोहित रूसिया ने कहा कि चित्र की भाषा के संदेश बहुआयामी होते हैं और प्रतीक रूप में उद्घाटित होते हैं। आर्टिस्ट श्री रजत गढेवाल ने कहा कि किसी भी कला में कथ्य केंद्र में होना चाहिए। प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे ने सभी विजेता प्रतिभागियों को संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु शुभकामनाएं दीं।

संयोजक डॉ.सुशील व्यौहार ने कहा कि विजेता प्रतिभागी संभाग स्तरीय स्पर्धाओं में जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन करें। प्रो. अमर सिंह ने प्रतियोगियों को हर दिन बेहतरी करने हेतु प्रेरित किया। निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन डॉ. डी. पी.अवस्थी और मेजर राकेश श्रीवास्तव ने किया। स्पर्धाओं को सफल बनाने में प्रो. टीकमणि पटवारी, डॉ. जी. बी. डहेरिया, प्रो. सुनीता मेश्राम, डॉ. माया साहू, डॉ. अर्चना भार्गव, डॉ. के. एल. झरबडे, डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. सुप्रिया साहू, श्री शैलेन्द्र मौर्य और अंकुर साहू का विशेष योगदान रहा। आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के विधावार परिणाम इस प्रकार रहे।

भाषण
प्रथम -चन्द्रभान साहू पी. जी. कालेज परासिया
द्वितीय -गौरव ददधाये शास. महाविद्यालय सौंसर
तृतीय -अक्षिता राय-पी. जी. कालेज छिन्दवाडा

निबंध प्रतियोगिता : प्रथम-मयंक कुमार विश्वकर्मा पी. जी. कालेज छिन्दवाडा
द्वितीय -शिवानी डोंगरे शास महाविद्यालय उमरानाला ,तृतीय -निकेश जसुतकर-कैप्स डिग्री कालेज महाविद्यालय पाढुंना

चित्रकला प्रतियोगिता:- प्रथम- अल्का बुनकर कन्या महाविद्यालय छिन्दवाडा   द्वितीय -मुकेश सिरसाम -कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पाढुंना तृतीय -कोहिया जैन-शास. महाविद्यालय अमरवाडा