भ्रष्टाचारी को दबोचा लोकायुक्त पुलिस ने …..

भ्रष्टाचार का दंश प्रदेश के अन्य जिलों की तरह छिंदवाड़ा जिले में भी आहेबगाहे सुरसा के मूंह की तरह सरकारी महकमों और आम जन मानस की ईमानदारी को बिना डकार लिए निगल रहा है । इसमें भ्रष्टाचारियो की बेजा हरकतों से पूरा महकमा तो बदनाम होता ही है साथ ही ईमानदार और जरूररतमंदो की लाचारी को भी दर्शाता है कि वे भ्रष्टाचारियो से किस तरह हैरान परेशान है । ऐसे ही पीड़ित एक शख्स ने एजेंसियों की मदद से भ्रष्टाचारियों को उसके सही मुकाम तक पहुंचा दिया …

आज दोपहर कलेक्टर कार्यालय में प्रतिलिपि शाखा में पदस्थ प्रतिलिपिकार नीरज तिवारी को 1700 की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ा…

जानकारों के मुताबिक तामिया निवासी अजय गड़ेवाल को न्यायालय कार्य के लिए अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की आवश्यकता थी लंबे समय से कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद अर्जेंट में नकल बनाने के नाम पर प्रतिलिपिकार नीरज तिवारी द्वारा पैसों की मांग की गई थी इसकी शिकायत उनके द्वारा लोकायुक्त को की गई आवेदक की शिकायत पर आज लोकायुक्त ने नीरज को रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त की टीम में कमल उईके,भूपेंद्र दीवान,जुबेर खान सामिल थे।