” सुर बसंत “संगीत समारोह के ऑडिशन शुरू …

सुर बसंत संगीत समारोह 2024 के ऑनलाइन ऑडिशन शुरू, 10 दिसम्बर तक प्रतिभाएँ भेज सकेंगी प्रविष्टियाँ युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच का भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित आयोजन होगा …

साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा प्रतिवर्ष ज़िले में आयोजित किए जाने वाले शास्त्रीय संगीत समारोह “सुर बसंत” में प्रस्तुति हेतु प्रतिभाओं के चयन के लिए ऑनलाइन ऑडिशन की शुरुआत हो चुकी है।

इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त आयोजन पूर्णतः शास्त्रीय संगीत पर आधारित होता है जिसका उद्देश्य संगीत की शास्त्रीय विधा से जुड़ी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है।

समारोह में प्रस्तुति हेतु प्रतिभाओं का चयन इस वर्ष पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसके अंतर्गत ऑनलाइन ऑडिशन का प्रथम राउंड 18 नवम्बर से प्रारंभ हो चुका है जो कि 10 दिसम्बर तक चलेगा। ऑडिशन में भाग लेने के लिए जूनियर वर्ग के अंतर्गत 10 वर्ष से 16 वर्ष एवं सीनियर वर्ग के अंतर्गत 17 वर्ष से 30 वर्ष तक की प्रतिभाएँ शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं गायन, वादन, नृत्य की प्रस्तुति का अधिकतम 6 मिनिट का वीडियो 7440564376 पर अपनी सम्पूर्ण जानकारी के साथ व्हाट्सएप कर सकती हैं। विदित हो कि उक्त ऑडिशन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।