सरपंच और पंच पति गिरफ्तार ..

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के तमाम प्रयास नाकाफी होते हुए नजर आ रहे है ! लगातार एजेंसियां कार्यवाही कर रही है बावजूद इसके भ्रष्टाचारियो में कार्यवाही का जरा भी डर नही है और वे लगातार अपनी बेजा हरकतों से बाज नही आ रहे है ! है कोई ” माई का लाल ” जो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगा सके ….?

शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मैकी में स्टॉप डैम निर्माण के लिए मैटेरियल सप्लाई का काम कर रहे बुढार निवासी अहजाद अहमद के मैटेरियल सप्लाई में गांव के सरपंच मग्गू बैगा ने रोक लगा दी थी। मैटेरियल सप्लाई के लिए सरपंच और पंच पति मिलकर अहजाद से पहले एक लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद 80 हजार में सौदा तय हुआ था।

ज्ञात हो  कि पहली किस्त 50 हजार रुपये देने के पहले अहजाद ने मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्सीय टीम ने गुरुवार को जिला मुख्यालय शहडोल के पांडव नगर स्थित एक चाय के टपरे में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते सरपंच मग्गू बैगा और उसका सहयोगी पंच पति सलीम को रंगे हाथों पकड़ कर कार्रवाई की है।