MSP किसानों की लाइफ लाइन है : राज्यपाल श्री मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। श्री मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए करोड़ो की रिश्वत के आफर पर जब सीबीआई  पूछेगी तो मैं उनका नाम बता  दूंगा। श्री मलिक ने कहा कि जब मैंने यह बात पीएम नरेंद्र मोदी को बताई तो उन्होंने मेरा समर्थन  किया। पीएम ने कहा कि भ्रष्ट्राचार से कोई समझौता नहीं करेंगे। महामहिम सत्यपाल मलिक ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक कार्यक्रम में यह बात कही। श्री मलिक ने कहा कि यूपी में भाजपा को बसपा की वजह से जीत मिली है। बसपा ने परदे के पीछे समर्थन दिया। इसकी वजह से भाजपा को जीत मिली….

राज्यपाल श्री मलिक ने कहा – गेहूं क्या पीएम मोदी का है :- राज्यपाल महामहिम सत्यपाल मलिक ने किसानों के मामले पर केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा।  श्री मलिक ने कहा कि पीएम मोदी गेहूं निर्यात की बात करते हैं। गेहूं क्या पीएम मोदी का है। मलिक ने अडाणी- अंबानी को मोदी का दोस्त बताया।

श्री  मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन फिर से होगा। बड़े स्तर पर होगा। एमएसपी किसानों की लाइफ लाइन है। सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। उल्लेखनीय है कि हाल में पीएम मोदी ने गेहूं निर्यात करने की बात कही थी।

300 करोड़ का आफर मिलने का किया था दावा :- जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल व मेघालय के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वे जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की गई थी।

यह पेशकश ‘अंबानी’ और ‘आरएसएस से संबद्ध व्यक्ति’ की दो फाइलों को मंजूरी देने के एवज में दी जाना थी, लेकिन उन्होंने यह डील निरस्त कर दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उस वक्त पीएम ने उनसे कहा था कि वह भ्रष्टाचार से कोई समझौता ना करें। साभार ; विकाश पथ