स्वास्थ्य विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार ..

प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहराई तक चली गई है कि लगातार प्रदेश की जांच एजेंसियां भ्रष्ट और भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है ! इसके बावजूद भी भ्रष्टाचारी अपनी बेजा हरकतों से बाज आ रहे हैं ! लगातार रिश्वतखोरी की वारदात आए दिन सुनने में आ रही है ! वहीं लगातार कार्यवाही भी हो रही हैं ! परंतु इन कार्यवाही का असर भी इन बेशर्मों पर बेअसर साबित हो रहा है ! जब तक सरकार इन पर कठोर कार्यवाही नहीं करती तब तक यह सिलसिला लगातार यूं ही चलता ही रहेगा ! क्योंकि भ्रष्टाचारियों का भय इन एजेंसियों की जांच और कार्यवाही से भयमुक्त हो चुका है ..राकेशप्रजापति 

मध्य प्रदेश के कटनी में स्वास्थ्य विभाग के बाबू को जबलपुर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बाबू ने विभाग के ही लैब टेक्नीशियन से वेतनमान समयमान बढ़ाने के एवज में आठ हजार रुपये मांगे थे।

लोकायुक्त टीआई स्वप्निल दास ने बताया की संदीप यादव ने लोकायुक्त को लिखित शिकायत की थी। उसने बताया था कि वह स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। वेतनमान समयमान बढ़ाने के लिए वह स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ स्थापना शाखा के बाबू राहुल मिश्रा से मिला था, जिसने काम के बदले आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की ।

11 सितंबर को शिकायत लेकर जांच की गई। जब मामला सही पाया गया तो बाबू के पकड़ने का जाल बिछाया गया।

लोकायुक्त ने पैसे लेकर संदीप को राहुल मिश्रा के पास भेजा गया। जैसे ही उसने पैसे दिए, लोकायुक्त की टीम ने बाबू को दबोच लिया। कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आरोपी राहुल मिश्रा पर पूर्व में भी आय से ज्यादा संपत्ति के मामले पर कार्यवाही हो चुकी है जिस पर फाइल पेश नही हुई है।