आरोग्य हेल्थ केयर हास्पिटल में ट्रामा यूनिट का शुभारंभ ..

8 बेड के नए ट्रामा  का शुभारंभ किया गया, इसकी विशेषता है कि यह पर जिले की पहली ग्राउंड फ्लोर पर पूर्णतः एक्किपेड आईसीयू फेसिलिटी साथ एक्सीडेंट केअर, क्रिटिकल केअर पल्मोनरी केअर, कार्डिक केअर डे केअर, 24 घंटे इमरजेंसी की शुरूआत की गई ….

ज्ञात हो कि आरोग्य हास्पिटल ने पिछले पांच साल में चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में वो सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई हैं जो न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि आसपास अन्य जिलों के अलावा कई बड़े शहरों के अस्पतालों में भी उपलब्ध नहीं है। उक्ताशय की जानकारी आरोग्य हास्पिटल के एमडी दीपक खण्डेलवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कही पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर श्रीमती पूजा खण्डेलवाल, डॉ. महेश डॉ. अजय राजपूत भी उपस्थित थे।

शहर का सबसे बड़ा और आई सी यू जैसी आधुनिक सुविधा युक्त ट्रामा और क्रिटिकल केयर सेंटर 24 घंटे योग्य डॉक्टर के साथ आरोग्य हास्पिटल ने जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में नई सौगात दी है। यहा जिले की सर्वप्रथम ग्राउंड फ्लोर पर ही ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर सेंटर की नई 8 बैड केजुएलिटी की शुरुआत की गई है इमरजेंसी वाले गंभीर मरीजो को आठ बेड को इस स्पेशन केयर यूनिट में माइनर ओटी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर ही मरीज के त्वरित उपचार जिसमे टांका पट्टी प्लास्टर और अन्य इमरजेंसी सुविधा की पूरी व्यवस्था 24 घण्टे कियायती दरों में उपलब्ध है। गंभीर रूप से आए मरीज को तुरंत इलाज मिले इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है। जिले में किसी भी हास्पिटल में यह पहली सुविधा है। यह चिकित्सा व्यवस्था कई बड़े शहरों में भी लोगों को उपलब्ध नहीं है। इसके लिए 24 घंटे यहां योग्य चिकित्सक और सहयोगी स्टाफ मौजूद रहेगा।

पाइजन और क्रिटिकल केयर की बड़ी यूनिट आरोग्य हर तरह की बीमारियों का एक ही जगह पर इलाज के लिए प्रतिवद्ध रहा है। संस्थान ने हर उस रोगों के इलाज की व्यवस्था के लिए यहां प्रयत्न किए हैं जिनके लिए लोगों को परेशान होते हुए दूसरे शहरों की तरफ भागना होता था पइजन यूनिट और क्रिटिकल केयर यूनिट भी इनमें से एक है। अपनी तरह की यह सबसे बड़ी यूनिट अस्पताल परिसर में हो स्थापित की गई है। यह सुविधा आसपास के चार-पांच जिलों में नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरोग्य ने ये सुविधा भी उपलब्ध कराई और इन दोनों यूनिटों के जरिए गंभीर से गंभीर हालात आए लोगों का समय पर और योग्य चिकित्सकों की त्परित सेवा से फिर से समान्य किया है। डायलिसिस सुविधा भी उपलब्ध

डायलिसिस के लिए नागपुर के अस्पतालों के चक्कर लगाने के लिए विवश मरीज और उनके परिजनों के लिए ये व्यवस्था भी आरोग्य से मुहैया कराई है। इसी के साथ एक्सीडेंटल और किडनी संबंधी रोगों के मरीजों का इलाज भी अप बेहद कारगर तरीके से आरोग्य में किया जा रहा है। इन रोगों के इलाज के लिए भी लिए भी आरोग्य अव्वल नंबर पर बना हुआ है कुल मिलाकर जिले में सबसे अच्छी और उत्कृष्ट सेवाएं आरोग्य अस्पताल दे रहा है।