सकल जैन समाज की विशाल मौन रैली सौंपेंगे ज्ञापन..

आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या ने सम्पूर्ण समाज को स्तब्ध कर दिया है ! आचार्य श्री की ह्त्या से समाज के प्रगतिशील और बुद्धिजीवियों में जबरदस्त आक्रोश है और वे इस के विरोध में अपनी सहभागिता को मौन जुलूस के रूप में निरुपित कर हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग चाहते है ,सरकार इसके पीछे की साजिश का पर्दाफ़ाश कर सभ्य समाज की अवधारणा को स्थापित करने में समाज का साथ जरुर देगा ईएसआई आशा है .. 

जैसा कि सर्व विदित है कि कर्नाटक के बेलगावी जिले में 25 वर्ष से साधना कर रहे नग्न दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या की गई, उनके शरीर को 9 टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिया गया, इस हृदय विदारक घटना से पूरा भारत बहुत दुखी है और आक्रोशित भी है।
इस घिनोने कृत्य की हर समाज के सभी वर्ग के लोग भर्त्सना करते हैं इस विषय पर कल गोलगंज संत निवास में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और बताया गया कि धर्मनगरी छिन्दवाड़ा में विश्व प्रसिद्ध समाधि भक्ति के रचयिता, विद्या वाचस्पति, न्याय चक्रवर्ती, संस्कृताचार्य, डॉ आचार्य विभव सागर महाराज जी का संघ का चातुर्मास हो रहा है इनके संघ में 7 मुनिराज, 3 आर्यिका जी और 2 क्षुल्लक महाराज ऐसी 13 पिछि है आज प्रातः 8:45 से आचार्य श्री के प्रवचन छोटी बाजार तारण भवन में होंगे फिर एक विशाल मौन रैली प्रारंभ होगी जो मेनरोड, गोलगंज, फव्वारा, जेल तिराहा, सत्कार तिराहा होकर जिलाधीश कार्यालय पहुचेगा यहां पर ज्ञापन देते हुए यह मांग की जाएगी कि जो दो हत्यारे गिरफ्तार हुए हैं उनका केस फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर सीघ्र फांसी दी जाए, भारत में विचरण कर रहे साधु संतों की सुरक्षा की जाए।
सकल जैन समाज के आव्हान पर आज रैली में पूरे छिन्दवाड़ा की सभी समाज और संगठन शामिल होने जा रहे हैं सभी ने अपना पूरा समर्थन दिया है श्री विश्व हिंदू परिषद, श्री गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, श्री बडी माता मंदिर ट्रस्ट, श्री रामलीला मण्डल, साहू समाज, पंजाबी समाज, ब्रम्ह समाज, माहेश्वरी समाज, चौरसिया समाज, नेमा समाज, मध्यप्रदेश सेन समाज, पूज्य सिंधी पंचायत, जिला भाजपा संगठन, जिला कांग्रेस संगठन, वैश्य महासम्मेलन, जिला कांगेस धर्म प्रकोष्ठ, गांधी गंज व्यापारी मंडल, श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज गुरैया, भुजलिया उत्सव समिति, चौरागढ़ पंच कमेटी, बाला जी सेवा समिति, श्री चौबे बाबा भक्त परिवार, श्री छोटी माता मंदिर ट्रस्ट, श्री छोटी माता व्ययाम शाला, श्री राजपाल चौक हनुमान मंदिर समिति, श्री राजपाल चौक दुर्गा उत्सव समिति, श्री राजपाल चौक गणेश उत्सव समिति, श्री राजपाल चौक नागद्वार सेवा समिति, हमारा लोकतंत्र ग्रुप, यूनिटी क्लब इतवारी बाजार, श्री कच्छीबीसा ओसवाल जैन समाज, श्वेताम्बर जैन समाज, तारण तरण दिगम्बर जैन समाज, परवार जैन समाज, खंडेलवाल जैन समाज, गोलापूरब जैन समाज , गोलालारे जैन समाज , समस्त छिन्दवाड़ा के भाई बहिनों से शामिल होने की अपील की गई है।