प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा : कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा के दमुआ और जामई जुन्नारदेव में आम सभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से पट्टा देने की बात पूछो तो वे कोई जवाब नहीं देंगे, लेकिन जहां नदी नहीं होगी, वहां पर भी पुल बनाने की घोषणा कर देंगे । कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से सबसे बड़ा सवाल मैं यह पूछना चाहता हूं कि प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा ?
कमलनाथ ने कहा कि संबल योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार झूठ बोलते हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार ने संबल योजना में पात्र व्यक्तियों की जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं को भर दिया था । हमने ऐसे अपात्र व्यक्तियों को सूची में से हटाया और नया सवेरा योजना के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया।कमलनाथ ने कहा कि बहुत दिनों बाद मैं यहां आया हूं, मेरे ऊपर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है, लेकिन मेरे दिल में छिंदवाड़ा बसा रहता है।

इसी जगह से 42 साल पहले मैंने अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था। बाजार में रौनक देखकर खुशी होती है।
कमलनाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था और छिंदवाड़ा के लिए पैसा देता था तो भाजपा वालों के पेट में दर्द होता था। मैं उनसे पूछता था कि यह पैसा छिंदवाड़ा की जनता को नहीं देंगे तो क्या आपके घर भेज देंगे। मैंने उनसे कहा था कि छिंदवाड़ा की जनता आपको आपकी इस बात का जवाब देगी।
श्री कमलनाथ ने कहा कि भारत की संस्कृति लोगों को जोड़ने की है। हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ते जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं। कांग्रेस की संस्कृति लोगों को जोड़ने की संस्कृति है। आज इस संस्कृति पर हमला हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई देश नहीं है जहां इतनी भाषाएं हो, जहां इतने धर्म हो, जहां इतने त्यौहार हो। हम दक्षिण की ओर जाते हैं तो हमारी धोती भी लुंगी बन जाती है। माताओं बहनों का साड़ी पहनने का तरीका बदल जाता है।

भारत की संस्कृति विविधता की यह पहचान है ।जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी, युवाओं को रोजगार देने की पहल की। आज का नौजवान ठेका और कमीशन नहीं चाहता वह रोजगार चाहता है। शिवराज सिंह चौहान नौजवानों को बताएं कि वह उन्हें रोजगार क्यों नहीं दे रहे हैं?

कमलनाथ ने कहा कि 12 महीने बाद प्रदेश की जनता मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का झंडा फहराएगी। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस को वोट मत देना कमलनाथ को वोट मत देना लेकिन सच्चाई को वोट देना। आप सच्चाई को वोट देंगे तो कांग्रेस पार्टी का जीतना तय है।