गौरव यात्रा का शुभारंभ ..

जिला मुख्यालय में रानी दुर्गावती चौक से आज वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ जो सिवनी जिले के लिए रवाना हुई। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह ढोल-बाजे, लोक नृत्य, पुष्प वर्षा आदि से गौरव यात्रा का आत्मीय स्वागत हुआ । भारत के शौर्य व स्वाभिमान का प्रतीक और प्रदेश का गौरव वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गौरव यात्रा का आज प्रदेश के 5 स्थानों से शुभारंभ हुआ….

छिंदवाड़ा से शहडोल तक की रूट क्रमांक-2 की यात्रा का शुभारंभ छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक खजरी रोड से किया गया। इस अवसर पर  यात्रा प्रभारी एवं बैतूल सांसद श्री दुर्गादास उईके एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने चौक पर स्थित वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर श्रध्दासुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया।  यात्रा प्रभारी एवं बैतूल सांसद श्री उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्गावती महारानी…..गढ़ मंडला की रानी….गीत प्रस्तुत किया जिसे सभी ने दोहराया।

पूर्व विधायक श्री नत्थन शाह कवरेती व पं.रमेश दुबे, श्री विवेक साहू और श्री सिकल सिंह भांवर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं शासन द्वारा जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए किए गए कार्यों, योजनाओं और उनसे जनजातीय समाज में आए सकारात्मक परिणामों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया ।
यात्रा प्रभारी एवं बैतूल सांसद श्री दुर्गादास उईके ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शासन द्वारा तैयार गौरव यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर इस गौरव यात्रा को चौरई मार्ग से होते हुए सिवनी जिले के लिए रवाना किया। इस दौरान जनजातीय कलाकारों ने रंग-बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में ढोल, टिमकी की धुन पर लोक नृत्य करते हुए अपना उत्साह प्रदर्शित किया ।