Cbi की रेड, 33 करोड़ की धोखाधड़ी

चोरी या धोखाधड़ी कितनी भी छोटी या बड़ी हो एक न एक दिन पकड़ी ही जाती है ! धोखेबाज की जगह जेल निर्धारित की है! बाजूद इसके लोग फिर भी आकूत सम्पत्ति इकटठाकरने की चाह में अपनी बेजा हर्ल्कते से बाज नही आते है ! अंत में अंजाम सबके सामने होता है ! अभी अभी अपुष्ट सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है की मध्यप्रदेश में अनेको जगह सहित प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में और महाराष्ट्र में एक साथ कई स्थानों पर CBI का छापा, बैंक से 33 करोड़ की धोखाधड़ी की गई 

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एक साथ कई स्थानों पर सीबीआई की टीम ने रेड पड़ने के समाचार मिला रहे है . सीबीआई ने इंदौर के कृषि धन सीड्स नामक कंपनी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है.!

ज्ञातव्य है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ कंपनी ने फंड्स को लेकर धोखाधड़ी की है. ये धोखाधड़ी 33 करोड़ की बताई जा रही है. जिसकी बैंक ने CBI से शिकायत की है. शिकायत के बाद सीबीआई ने रेड मारा है।

सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम छापा मारने पहुंची है. कंपनी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में चल रही है . लेकिन जांच और कार्रवाई के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

चर्चा है की इतनी बडे फ्राड में बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत के बिना इतनी बड़ी धोखाधड़ी कैसे सम्भब है ?  मिडिया रिपोर्ट