25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा ..

आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से एक्शन मोड में आ गई है समाज के दबे कुचले एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के लिए नई-नई योजनाओं के जरिए लुभाने में भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती,ताकि लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा हो युवाओं के रोजगार और अनुसूचित जाति समुदाय को लेकर शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि 16 फरवरी को पूरे प्रदेश में संत रविदास जयंती मनाई जाएगी और अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए आवश्यकतानुसार नई योजनाएँ  भी बनाई जाएँगी।  वही 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाया जाएगा, ताकी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके..

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 फरवरी को संत रविदास जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए आवश्यकता हुई तो नई योजनाएँ बनाई जाएँगी।  प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीब परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क किताबें, छात्रवृत्ति एवं हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भी दे रही है।  सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करा रही है, जिससे गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ जीवन-यापन कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।  प्रदेश के अन्य निकायों को शाहगंज से सीख लेते हुए व्यवस्थित और सुंदर ढंग से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा सकता है। शाहगंज के वार्ड नंबर 4 तथा 5 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 176 मकान बनाए गए हैं और 44 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत हुए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन व्यक्तियों की कोरोना काल में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।  स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भेंट कर समूह की आर्थिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त बनें, इसके लिए स्व-सहायता समूह के माध्यम से अनेक आर्थिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। प्रत्येक माह प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को 200 करोड़ रुपए का बैंक लिंकेज कराया जा रहा है।