12 को मृतक किसानों की संयुक्त अंतिम अरदास होगी ..

किसान आन्दोलन और सरकार के बीच  मानो तू डाल-डाल मै पात-पात का खेल चल रहा है दोनो है की आमने सामने जमकर डेट हुए है सरकार है की किसान आन्दोलन के हौसले पस्त करने पर आमादा है ,तो वही किसान नेता सरकार की नाक में दाम करने से नही चूक रहे है ! इसी के चलते किसान नेताओं ने नया दावं खेला है लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड पर 12 को मृतक किसानों की संयुक्त अरदास होगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने पोस्टर जारी किया है।पोस्टर जारी होने के बाद जिला प्रशासन से लेकर शासन तक की मुश्किलें बढ़ गई हैं

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड को लेकर देश व प्रदेश सरकार को जो अल्टीमेटम दिया था। उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टिकैत ने चेतावनी दी थी कि संघर्ष में मारे गए किसानों की संयुक्त अरदास तक यदि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त और उनके पुत्र को गिरफ्तार न किया गया तो देश भर में आंदोलन शुरू होगा।

संयुक्त किसान मोर्चा ने इसकी तारीख भी घोषित कर दी है। इससे शासन से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप गच गया है, क्योंकि 12 अक्तूबर को संयुक्त अरदास होनी है और मुख्य आरोपी अब तक पुलिस से काफी दूर है।रविवार को तिकुनिया में हुए हिंसक बवाल को लेकर जिले में ही नहीं, बल्कि प्रदेश व देश में बेहद तनाव है। घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन मुखिया राकेश टिकैत ने बुधवार को जिले में आकर मोहल्ला हाथीपुर स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में प्रेसवार्ता कर कहा था कि मृतक चारों किसानों की एक जगह पर संयुक्त अंतिम अरदास होगी, जिसकी तारीख संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा।

निर्धारित दिन तक गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी न हुई तो देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, संयुक्त मोर्चा ने संयुक्त अंतिम अरदास की तारीख 12 अक्तूबर घोषित कर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल का स्थान निर्धारित कर इसका पोस्टर जारी कर दिया हैइससे जिला प्रशासन से लेकर शासन तक की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि 12 अक्तूबर को अब सिर्फ 72 घंटे शेष हैं। मगर, अब तक न तो बर्खास्तगी हुई है और न ही गिरफ्तारी। इसको लेकर शासन और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।

गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के लोगों ने बताया कि 12 अक्तूबर को तिकुनिया में ही अंतिम  अरदास का कार्यक्रम होगा, लेकिन इसमें राकेश टिकैत के शामिल होने के बाबत पुख्ता जानकारी नहीं दे सके।