सुसंस्कारों की धरोहर देकर बच्चों ने रचा इतिहास ..

शिविरार्थी बच्चों के प्रदर्शन के साथ शिविर का समापन ,मोहगांव हवेली में 7 दिनों से चल रहा था सुसंस्कार शिविर  , विधायक विजय चौरे, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक रामराव महाले ने भी शिविर में हाजरी लगाई

मोहगांव हवेली // श्रीगुरुदेव सेवा मंडल अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मोहगांव हवेली द्वारा स्व. शालिग्राम डोमाजी वंजारी शिक्षा परिसर में विगत 7 दिनों से गुरुकुल पद्धति से, नि:शुल्क आवासीय चल रहा जीवन शिक्षण सुसंस्कार शिविर का आज नवप्रशिक्षित शिविरार्थी बच्चों के प्रदर्शन के साथ समापन हुआ। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के सर्वधर्म समभाव के विचारों एवं सुसंस्कारों की धरोहर देकर इतिहास रचा इस शिविर नें।
श्रीगुरुदेव सेवा मंडल मोहगांव हवेली के डॉ. गोपाल वंजारी ने बताया कि, विगत रविवार से शुरू हुए 10 से 18 वर्ष के आयूवर्ग के बच्चों के इस जीवन शिक्षण सुसंस्कार शिविर में सौंसर, मोहगांव हवेली, पांढुरना नगरों सहित 11 ग्रामों के 126 बच्चों सम्मिलित हुए थे।
शिविर के आखरी दिन दोपहर के सत्र में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नानाभाऊ मोहोड़ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर शिविरार्थी बच्चों से चर्चा की।

 

 

सायंकाल को सामुदायिक प्रार्थना के साथ शांताराम वंजारी गुरुजी की अध्यक्षता में, भू-वैकुंठ अड्याळ टेकडी आश्रम के संचालक सुबोधदादा के आतिथ्य में, विधायक विजय रेवनाथ चौरे, पूर्व विधायक रामराव महाले की प्रमुख उपस्थिति में समापन समारोह संपन्न हुआ जिसमें नवप्रशिक्षित शिविरार्थी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

बच्चों के प्रदर्शन का संचालन अड्याळ टेकडी से आए मधुकर टिकले, सुश्री रेखाताई गुराडे, सुश्री गंगाताई काकडे एवं शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला की प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी ने किया। समापन कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना पात्रीकर ने तथा आभार प्रदर्शन दिनकर येलकर ने किया।
कार्यक्रम की सफलतार्थ सर्वश्री प्रभाकर वंजारी (प्रिंसिपल), आनंद भाई कलम्बे (सभापति, नपा. मोहगांव), अरविंद येलकर, केशव डंडारे, विठ्ठल गायकवाड़, शंकर सरोदे, अरुण खुलगे, रत्नमाला पिसे, गणेश मानकर सहित श्रीगुरुदेव सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए।