मादक पदार्थो का तस्कर गिरफ्तार ..

आरोपी के पास से बरामद की 10 ग्राम एम.डी. • आरोपी प्रतिदिन पासबर्ड बदल- बदल करता था एम.डी. की तस्करी  • आरोपी कहाँ से एम.डी. खरीदता है तथा कहाँ बेचता इस संबंध में की जा रही है पूछताछ।• आरोपी से क्राइम ब्राँच नें की 10 ग्राम एम.डी. की सैकड़ों पुड़िया बनाकर बेचता नवयुवकों को..भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस को विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक लङका जो नीले कलर की सर्ट तथा काले कलर का लोबर पहने हुये है जो सेन्ट्रल लाइब्रेरी ग्राउन्ड थाना तलैया के पास अवैध मादक नशीला पदार्थ MD पाउडर लिये है जो किसी व्यक्ति को MD पाउडर रखे हुये है जोकिसी व्यक्ति को MD पाउडर बेचने की फिराक में है ..

सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराघ शिवपाल सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर सूचना अनुसार तस्दीक कार्यवाही हेतू रवाना हुये।

मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना होकर सेंन्ट्रल लाइब्रेरी थाना तलैया भोपाल पहुंचे एवं ग्राउण्ड की दीवार की आड से छुपकर देखा तो सेन्ट्रल लाइब्रेरी ग्राउन्ड थाना तलैया में मुखबिर के बताये हुलिये का एक लडका जिसने नीले रंग की सर्ट एवं काले रंग का लोबर पहने था जो खडा दिखाई दिया, जिसको हमराह स्टाफ एवं गवाह की मदद से घेराबंदी कर पकडा एवं संदेही का नाम पता पूछा जो संदेही ने अपना नाम पता अमान खान उर्फ अमान मलिक पिता अमजद खान उम्र 28 साल निवासी बुधवारा हाथीखाना थाना तलैया भोपाल का होना बताया !

संदेही की तलाशी लेने पर लोबर की बायी जेब में एक पारदर्शी जिप वाली पन्नी मिली जिसे संदेही से चेक कराने पर उसके अंदर 5 छोटी पारदर्शी जिप वाली पन्नी मिली जिनमें क्रीम कलर का गंध युक्त पाउडर रखा मिला, जो संदेही द्वारा स्वंय का होना बताया। बाद संदेही के पास मिली पन्नी के अंदर रखी 5 छोटी पन्नी के अंदर रखे क्रीम कलर के गंध युक्त पदार्थ संदेही के बताये अनुसार मादक पदार्थ चेक करने पर MD पाउडर होना पाया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी : 1- अमान खान उर्फ अमान मलिक पिता अमजद खान उम्र 28 साल निवासी बुधवारा हाथीखाना थाना तलैया भोपाल अनपढ़ है एवं ए॰सी॰फ़िटिंग/मजदूरी करता है।

इस पूरे मामले में उनि शिवभानू, उनि शिवराज, उनि मितेश मुजाल्दे, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, प्रआर संतोष परिहार , प्रआर योगेन्द्र पंथी, प्रआर दिलीप बॉक्सर ,प्रआर सुमित , आर राजेन्द्र राजपूत, आर शादाब, आर शिवप्रताप, म.आर.संध्या शर्मा की सराहनीय भूमिका रही  ।