मध्यान भोजन में छिपकली , 57 बच्चे बीमार..

प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन बनाने में हुई लापरवाही का खामियाजा  भोजन करने बाले बच्चों को भुगतना पड गया ! भोजन में छिपकली के गिर जाने से भोजन विशक्त हो गया था और वही खाना बच्चों को परोस दिया गया ! भोजन करने के बाद एक-एक कर बच्चो की तबियत खराब होने लगी ! इस हादसे में 57 बच्चो का स्वास्थ्य खराब हो गया ..

मामला मध्यप्रदेश के डिंडोरी के एक सरकारी स्कूल में कल को मध्यान भोजन करने से 57 बच्चे बीमार पड़ गए।

समनापुर प्रखंड के केवलारी के सरकारी मिडिल स्कूल के शिक्षक एलएस पारस्ते ने बताया कि एक छात्रा ने अपनी थाली में दाल में छिपकली देखी। 

उन्होंने बताया कि दोहपर का भोजन करने के बाद 57 बच्चे बीमार पड़ गए। उन्होंने उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत की और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अब देखने बाली बात यह होगी की विभाग इस मामले में क्या और किस पर कार्यवाही करता है ?