फिर पैर पसार रहा है कोरोना संक्रमण , 227 नए कोरोना संक्रमित मिले ..

प्रदेश में एक बार फिर अहिस्ता अहिस्ता कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है ! कल प्रदेश भर में सात हजार 298 जांच में 227 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबलपुर में एक मरीज की मौत रिपोर्ट हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित  मरीजों की संख्या 1589 पहुंच गई है।प्रदेश में सबसे ज्यादा नए मरीज इंदौर से सामने आ रहे हैं। रविवार को मध्यप्रदेश के 22 जिलों में नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 85 केस इंदौर में सामने आए हैंं..

भोपाल में 40, जबलपुर में 28, होशंगाबाद में 14, सीहोर में 11 और ग्वालियर में दस नए केस सामने आए हैं। वहीं, बालाघाट और रायसेन में पांच-पांच, खरगोन, नरसिंहपुर और उज्जैन में चार-चार, शहडोल में तीन, कटनी, डिंडौरी, खंडवा, हरदा में दो-दो, बुरहानपुर, दतिया, मंडला, रतलाम, सागर, शिवपुरी में एक-एक केस सामने आए हैं।  

प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में संदिग्ध/ संक्रमित 81 मरीज भर्ती है। इनमें से 8 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

प्रदेश में अब तक 10 लाख 48 हजार 522 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 36 हजार 185 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 748 की मौत हो चुकी है। रविवार को 179 मरीज ठीक हुए।